क्वालिटी मार्क ट्रस्ट द्वारा 16 जुलाई, 2023 को हिल्टन, अहमदाबाद के डबलट्री में 'क्वालिटी मार्क अवार्ड्स' का आयोजन किया गया, जो मेक इन इंडिया की अवधारणा के तहत इस वर्ष इसका बारहवां संस्करण है, दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण को अग्रणी उद्योग - समुद्री सेवाएँ
के तहत क्वालिटी मार्क अवार्ड्स 2023 के लिए मुख्य अतिथि भारत सरकार के बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग राज्य मंत्री श्री शांतनु ठाकुर और बॉलीवुड से सेलिब्रिटी अतिथि श्री गुलशन ग्रोवर द्वारा सम्मानित किया गया।
माल ढुलाई की मात्रा के हिसाब से दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण पश्चिमी तट पर भारत के प्रमुख और सबसे बड़े बंदरगाहों में से एक है।
बंदरगाह का विकास कच्चे तेल के आयात को संभालने से हुआ है, दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण ग्राहकों को लागत प्रभावी सेवाएं प्रदान करता है और अंतरराष्ट्रीय मानकों की सुविधाएं बनाता है।
डीपीए भारत का सबसे किफायती, पर्यावरण अनुकूल और आधुनिक प्रमुख बंदरगाह है।