क्‍या सोनी सब के ‘ध्रुव तारा- समय सदी से परे’ में तारा को पुलिस से बचा लेगा ध्रुव?



सोनी सब के शो 'ध्रुव स्टार-समय सदी से परे' ने ध्रुव (ईशान जोखिम) और ताराप्रिया (रिया शर्मा) की होती प्रेम कहानी से दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया है। इस शो को हर जगह से बहुत उम्मीदें और प्यार मिल रहा है। अपनी समय अवधि में लौटने की यात्रा में तारा को कई बाधाओं का सामना करना पड़ा है, लेकिन उसके निश्चय को ऑडियंस ने सत्यापन किया है। आने वाले एपिसोड में ध्रुव हिमपात तोड़ने वाली एक और रुकावट के लिए स्टार की मदद करेगा। 


सुशीला (नीलिमा सिंह) फैसला करती है कि ध्रुव के कनाडा जाने से पहले वह शादी कर लेती है और यह फैसला एक और बड़ी परेशानी लाता है। ध्रुव लगातार सुशीला से कहता है कि उससे शादी नहीं करता, लेकिन सुशीला उसकी बात को गलत समझती है और उस पर उस लड़की से मिलने का दबाव रहता है, जिसे उसने चुना है। अपनी बात साबित करने की कोशिश में ध्रुव नवरंग वैन जैसी एक जगह पहुंच जाती है और खुश हो जाती है। वह स्टार को यह बात बताता है, लेकिन उसे पता चलता है कि स्टार ने हमेशा के लिए अपना घर बंद कर दिया है। दूसरी ओर, तारा की एक लड़की को गुंडों से बचाने की कोशिश में फंसाया जाता है और उसे पुलिस ले जाती है।


क्या ध्रुव को पता चलता है कि स्टार की जान में खतरा है? क्या वह स्टार को गैलेक्सी?


ध्रुव का किरदार निभा रहे ईशान धवन ने कहा, ‘’ध्रुव के तारा की असलियत के करीब पहुँचने के साथ कथानक ज्‍यादा दिलचस्‍प होता जा रहा है और उन दोनों के बीच एक लगाव दिखाई दे रहा है। तारा के एक और मुसीबत में पड़ने के बाद यह देखना रोमांचक होगा कि इस बार ध्रुव उसे कैसे बचाता है। क्‍या यह ध्रुव और तारा की जिन्‍दगी में एक नये अध्‍याय का संकेत है? मैं यकीन से कह सकता हूँ कि आने वाला हफ्ता पेचीदा ट्विस्‍ट्स और टर्न्‍स से भरा है, इसलिये सोनी सब पर ‘ध्रुव तारा’ देखना न भूलें।‘’


देखते रहिये ‘ध्रुव तारा- समय सदी से परे’, सोमवार से शनिवार रात 8:00 बजे सिर्फ सोनी सब पर

Popular posts
उद्यमिता के लिए सशक्तिकरण: कैसे तिरोदा की महिलाएं ग्रामीण अर्थव्यवस्था चला रही हैं
Image
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
येशु एक अनकही और अनसुनी कहानी है, जिसे पहली बार हिंदी के सामान्य मनोरंजन चैनल पर दिखाया जा रहा है‘‘- विवान शाह
Image