एंड पिक्चर्स पर 23 मार्च को रात 10 बजे ‘नेवर बैक डाउन : रिवोल्ट’ के हिंदी टेलीविजन प्रीमियर के साथ मार्शल आर्ट्स क्राइम ड्रामा का रोमांच महसूस करने के लिए तैयार हो जाइए, जिसमें नीतू चंद्रा श्रीवास्तव ने अहम भूमिका निभाई है। केली मैडिसन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में ओलिविया पॉपिका, माइकल बिस्पिंग और ब्रूक जॉनस्टन भी लीड रोल्स में हैं। इतने दमदार और टैलेंटेड एक्टर्स के साथ यह फिल्म यकीनन आपके रोंगटे खड़े कर देगी।
यह फिल्म एक भाई-बहन की कहानी है, जो चेचन्या से बाहर निकलकर लंदन आते हैं। जहां भाई किसी दिन एक एमएमए चैंपियन बनना चाहता है, वहीं उसकी बहन छोटे-मोटे काम करके घर का ख्याल रखती है। जब उस लड़की को एक अंडरग्राउंड फाइट में शामिल होने के लिए रोम बुलाया जाता है, तब उसे पता चलता है कि चीजें इतनी आसान नहीं है, जैसी कि उसे बताई जाती हैं। जहां वो अपहरण और सेक्स ट्रैफिकिंग की काली दुनिया के जाल में फंस जाती है, वहीं इससे बाहर निकलने के लिए उसके सामने एक ही रास्ता है कि वो अपनी आज़ादी के लिए लड़े।
एनर्जी की पावर हाउस और मार्शल आर्ट्स स्पेशलिस्ट नीतू चंद्रा श्रीवास्तव ने इसमें जया का रोल निभाया है। अपने जबर्दस्त टैलेंट और दमदार एक्शन स्टंट्स के साथ उन्होंने अपने रोल को बखूबी निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
इस फिल्म के बारे में बात करते हुए नीतू चंद्रा श्रीवास्तव ने कहा, “मैं एक प्रशिक्षित मार्शल आर्ट्स स्टार हूं और मुझे एक मुकम्मल एक्शन फिल्म करने का इंतजार था। ऐसे में ‘नेवर बैक डाउन : रिवोल्ट’ मेरे लिए एक रोमांचक प्रोजेक्ट साबित हुआ। अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म में काम करना मेरे लिए एक सपना सच होने जैसा है।”
एक एक्टर होने के अलावा नीतू ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट फोर्थ डैन भी है और तीन चैंपियनशिप्स में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। इस एक्टर ने अपनी हॉलीवुड डेब्यू फिल्म में जबर्दस्त फाइट सीक्वेंस किए हैं और यह सारे सीक्वेंस उन्होंने बिना किसी बॉडी डबल का इस्तेमाल किए खुद ही परफॉर्म किए हैं।