रायपुर : एवीएम गाना यूट्यूब चैनल पर छत्तीसगढ़ की पहली एचडी मूवी मया होगे रे 15 फरवरी को रिलीज होगी।बताया जाता हैं कि इस फिल्म के बाद से छत्तीसगढ़ी एचडी फिल्मों की बाढ़ सी आ गई और एचडी फिल्मों की एक नई क्रांति की शुरुआत हुई।यह फिल्म पूर्णतः पारिवारिक और मनोरंजक हैं।जिसमें मुकेश वाधवानी और दिनेश कुकरेजा मुख्य अभिनेता हैं।इनके अतिरिक्त अन्य छत्तीसगढ़ी कलाकारों ने भी अभिनय किया हैं।फिल्म के निर्माता दिनेश कुकरेजा और मुकेश,निर्देशक कुमार संतोष हैं।
ज्ञात हो कि एवीएम गाना छत्तीसगढ़ की बहुचर्चित कंपनी हैं।जो ऑडियो वीडियो फिल्म निर्माण के साथ रिलीज का काम भी करती हैं।मनोरंजन उद्योग में एवीएम की एक अलग पहचान व लोकप्रियता हैं।उम्मीद हैं फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद आयेगी और पहली एचडी फिल्म आने वाली पीढ़ियों के लिए भी देखने योग्य होगा।जिसे भविष्य में सभी यादगार के रूप में देखना पसंद करेंगे।