महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी ने ग्लोबल वेलनेस एंबेसडर डॉ. रेखा चौधरी द्वारा आयोजित वर्ल्ड डिजिटल डिटॉक्स डे पर सेलिब्रिटी आइकॉन को सम्मानित


विश्व डिजिटल डिटॉक्स दिवस 2022 के अवसर पर, महाराष्ट्र सरकार ने प्रसिद्ध मनोरंजन जगत के कई   हस्तियों को सम्मानित करने के लिए  सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम को भारत की ग्लोबल वेलनेस एंबेसडर डॉ. रेखा चौधरी भी शामिल थीं , जिनकी किताब इंडियाज एंशिएंट लिगेसी ऑफ वेलनेस को 2021 में इवेंट के आखिरी संस्करण में लॉन्च किया गया था।


यह समारोह 10 दिसंबर को मुंबई के दरबार हॉल, राजभवन में महाराष्ट्र के माननीय राज्यपाल, श्री भगत सिंह कोश्यारी की उपस्थिति में आयोजित किया गया था । राज्यपाल ने शाम के विजेताओं को भी सम्मानित किया और आज के दिन और युग में एक डिटॉक्स  के महत्व पर जोर दिया, क्योंकि यह आभासी दुनिया से काफी प्रभावित है।


मुख्य अतिथि महाराष्ट्र के माननीय राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी, विशिष्ट अतिथि के  रूप में मंजू लोढ़ा, पीयूष जायसवाल कुछ प्रमुख गणमान्य ने इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।


इस कार्यक्रम के विजेताओं में सतीश कौशिक, अमोल पाराशर, दीपक मुकुट, महीप कपूर, सीमा किरण सजदेह, अज़ीम दयानी और सोनम गुप्ता जैसे कुछ प्रसिद्ध नाम थे।


ग्लोबल वैलनेस अम्बेसेडर  के रूप में, डॉ. रेखा चौधरी ने विश्व डिजिटल डिटॉक्स दिवस की स्थापना की और इसका उद्देश्य आज के समय में डिजिटल दुनिया से दूरी बनाये रखने की सलाह दी । महाराष्ट्र सरकार के समर्थन से, उनका यह काम और अच्छा हो रहा है।

Popular posts
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
कल की सेहत के लिए स्वस्थ होने के लिए उपयुक्त हैं
Image
उद्यमिता के लिए सशक्तिकरण: कैसे तिरोदा की महिलाएं ग्रामीण अर्थव्यवस्था चला रही हैं
Image