स्वस्थ्य जीवन में दौड़ की महत्ता बताने हेतु मालवा मैराथन का आयोजन 18 दिसंबर, 2022, रविवार को इंदौर में होगा मालवा मैराथन 'दौड़ेगा इंदौर' प्रतियोगिता का आयोजन • तीन श्रेणियों- हाफ मैराथन (21 किमी), ओपन रन (10 किमी) और ड्रीम रन (5 किमी) में होगी प्रतियोगिता • 12 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चे, युवा, बुजुर्ग तथा इच्छुक व्यक्ति ले सकते हैं हिस्सा • सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट्स, मेडल्स तथा लकी ड्रॉ के माध्यम से दिए जाएँगे गिफ्ट हैंपर्स


इंदौर, 24 नवंबर 2022: भागती-दौड़ती जिंदगी में सबसे आगे रहने की होड़ में व्यक्ति जिस एक बात से बहुत पिछड़ गया है, वह है खुद की सेहत का ख्याल। प्रतिस्पर्धा के इस दौर में काम के दबाव के चलते दिनचर्या से उपयुक्त भोजन और व्यायाम जैसे जरुरी विषय फीके पड़ते जा रहे हैं। ऐसे में व्यायाम को अपनी दिनचर्या में शामिल करने के महत्त्व को बताते हुए अहिल्या नगरी में विशेष मालवा मैराथन 'दौड़ेगा इंदौर' प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। 18 दिसंबर, 2022 को आयोजित होने जा रहे इस मैराथन का स्टार चेहरा अल्ट्रा रनर समीर सिंह होंगे। तीन घंटे की यह मैराथन प्रतियोगिता इंदौर के नेहरू स्टेडियम से सुबह 6 बजे से शुरू होगी, जिसमें 12 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चे, युवा, बुजुर्ग तथा इच्छुक व्यक्ति हिस्सा ले सकते हैं।

मैराथन को तीन मुख्य श्रेणियों- हाफ मैराथन (21 किमी), ओपन रन (10 किमी) और ड्रीम रन (5 किमी) में विभाजित किया गया है। स्वस्थ्य जीवन में दौड़ की महत्ता बताने और इसके लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित हो रही इस मैराथन में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों के लिए मेडिकल सुविधा, बस सुविधा, टी-शर्ट, सर्टिफिकेट, रिफ्रेशमेंट्स, प्री मैराथन एक्सपो, गूडीज़, हाइड्रेशन पॉइंट, फिजियोथैरेपी तथा स्ट्रेचिंग और ज़ुम्बा वॉर्म-अप जैसी सुविधाएँ शामिल होंगी। इस दौरान विजेताओं को 3,36,000 रूपए तक के पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा, वहीं अन्य विजेताओं को ट्रॉफी और गिफ्ट्स तथा तमाम प्रतिभागियों को मेडल्स और सर्टिफिकेट्स सहित लकी ड्रॉ के माध्यम से गिफ्ट हैंपर्स दिए जाएँगे।

मालवा मैराथन 'दौड़ेगा इंदौर' प्रतियोगिता को लेकर पुष्कर मेहता, आयोजक, मालवा मैराथन ने कहा, "इंदौर स्वच्छता के साथ ही हर विषय में अव्वल है। व्यस्त दिनचर्या के चलते कमतर हो रहे व्यायाम आदि को पुनः जीवित करने के उद्देश्य के तहत हमें पूर्ण विश्वास है कि हमारे स्टार धावक समीर सिंह के साथ इंदौर तथा मालवा वासी मैराथन को सफल बनाने और देशभर को स्वच्छता के साथ स्वास्थ्य का संदेश देने सड़कों पर उतरेंगे। हमारा लक्ष्य देश के विभिन्न राज्यों और शहरों के मौजूदा निकायों और स्थानीय अधिकारियों के साथ व्यापक स्वैच्छिक सहयोग कर, दौड़ के माध्यम से युवाओं को बेहतर स्वास्थ्य की दिशा में आगे बढ़ाना है।"   

इस महत्वकांशी मैराथन प्रतियोगिता को लेकर अपनी उत्सुकता ज़ाहिर करते हुए 10 हजार किलोमीटर की अल्ट्रा-रेस का हिस्सा रह चुके धावक समीर सिंह ने कहा, "एक स्वस्थ्य जीवनशैली के लिए हमें दौड़ना बेहद जरुरी है। हम समाज को उस स्थान पर देखना चाहते हैं, जहाँ हम सभी अपने स्वस्थ जीवन का आनंद लें। मैं इंदौर और मालवा क्षेत्र के समस्त धावकों से इस मैराथन दौड़ का हिस्सा बनने की आशा करता हूँ।"

रजिस्टर करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://malwamarathon.com

Popular posts
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
Corteva Agriscience® launches Novlect™ offering rice farmers weed control herbicide with added soil benefits OR Corteva Agriscience® launches Novlect™, bringing farmers a new herbicide to control weed in rice fields The new herbicide provides long-lasting weed control and protects crops throughout the growing season
Image
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
Revealed! Abhishek Nigam’s fitness secret, know what keeps ‘Hero’ fit
Image
कमोडिटी व्यापारी से भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बने गौतम अदाणी का अविश्वसनीय सफर
Image