सरदार पटेल दिव्यांग टूर्नामेंट में मिली सुविधाओं से खिलाड़ी प्रसन्न


 

लखनऊ, नवम्बर, २०२२।  लखनऊ में संपन्न हुए सरदार पटेल दिव्यांग राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ियों और अधिकारियों ने आयोजन के दौरान मिली सुविधाओं पर प्रसन्नता जताई है ।  इस टूर्नामेंट में देश भर से आयी बीस टीमों ने खिताब के लिए ज़ोर आजमाइश की थी।  इन सभी के ठहरने का इंतज़ाम शहर के विभिन्न ओयो होटलों में किया गया था।  

 जम्मू कश्मीर टीम के सदस्य रवि कुमार ने बताया कि उन्हें ओयो टाऊनहॉउस होटल में ठहराया गया था जहां उनके लिए खाने पीने से लेकर आरामदायक कमरों का प्रबंध था जिसने उन्हें अपना बेहतर प्रदर्शन करने में मदद की ।  

 हिमाचल प्रदेश आये दिव्यांग क्रिकेटर अजय कुमार ने भी ओयो होटल में मिली सुविधाओं की सराहना करते हुए कहा कि होटल के कर्मचारियों ने उन्हें किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी और उनकी सभी ज़रूरतों का ध्यान रखने के लिए वो हमेशा तत्पर दिखे।  

ओयो होटल ने पिछले कुछ समय में खेल आयोजनों में विभिन्न सुविधाएं देकर अपनी एक अलग पहचान बनायी है।  हरियाणा में हाल ही में संपन्न हुए खेलो इंडिया टूर्नामेंट, गुजरात में खेले गए नेशनल गेम्स और राजस्थान में आयोजित किये गए ग्रामीण ओलिम्पिक में ओयो ने खिलाड़ियों और अधिकारियों के लिए होटलों का प्रबंध किया था और उस अनुभव का लाभ इस टूर्नामेंट के आयोजन के दौरान मिला।   

सरदार पटेल राष्ट्रीय दिव्यांग टी-२० क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर किया गया था।  टूर्नामेंट में ४३ मैच खेले गए और जम्मू-कश्मीर की टीम ने फाइनल मैच में हरियाणा को हरा कर खिताब जीता।