अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के युवा उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त हुए डॉ अखिलेश कुमार*



*नई दिल्ली 15/10/22:* पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के चुनार में आयोजित हुई अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा की बैठक के बाद, संगठन को संगठात्मक मजबूती देने के लिए पदाधिकारियों की नियुक्ति भी शुरू हो गई है। इस क्रम में संगठन ने दिल्ली प्रदेश के युवा उपाध्यक्ष पद पर डॉ अखिलेश कुमार को नियुक्त किया है। संगठन ने पत्र जारी कर, अन्य पदाधिकारियों के नामों की घोषणा भी की है। जिनमें अध्यक्ष पद पर धीरज पाटीदार, अरुण कुमार पटेल (महासचिव) और शिवभूषण पटेल (उपाध्यक्ष) को पदभार सौंपा गया है।    


डॉ अखिलेश कुमार को यह जिम्मेदारी समाज और संगठन के प्रति उनके बढ़ते लगाव को देखते हुए तथा उनकी कार्यकुशलता व प्रतिभा के अनुसार राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सहमति और राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष के निर्देश पर सौंपी गई है।


इस मौके पर अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर मिथिलेश पटेल कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि डॉक्टर अखिलेश, अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा (दिल्ली प्रदेश) के निर्माण हेतु संगठन को नित्य नई ऊंचाई का मार्ग प्रकाशित करेंगे। 


इस मौके पर संगठन के कई वरिष्ठ पदाधिकारियों ने उन्हें व्यक्तिगत व सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई दी है।

Popular posts
उद्यमिता के लिए सशक्तिकरण: कैसे तिरोदा की महिलाएं ग्रामीण अर्थव्यवस्था चला रही हैं
Image
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
येशु एक अनकही और अनसुनी कहानी है, जिसे पहली बार हिंदी के सामान्य मनोरंजन चैनल पर दिखाया जा रहा है‘‘- विवान शाह
Image