अक्टूबर, 2022: भारत में ग्रीन सीमेंट का उत्पादन करने वाली अग्रणी कंपनी, JSW सीमेंट ने मध्य प्रदेश में एकीकृत ग्रीनफील्ड सीमेंट निर्माण सुविधा के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में एक स्प्लिट ग्राइंडिंग इकाई की स्थापना के लिए 3,200 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश की योजना बनाई है। सम्मिलित रूप से इन दोनों इकाइयों की सीमेंट उत्पादन क्षमता 5 MTPA होगी। निवेश के इस प्रस्ताव के अंतर्गत, मध्य प्रदेश में 2.5 MTPA क्लिंकर क्षमता, 2.5 MTPA ग्राइंडिंग क्षमता, और 15 MW की क्षमता वाले वेस्ट हीट रिकवरी सिस्टम के साथ एक एकीकृत सीमेंट संयंत्र की स्थापना तथा आधुनिक सुविधाओं वाली आवासीय कॉलोनी के निर्माण के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में 2.5 MTPA की क्षमता वाली ग्राइंडिंग इकाई की स्थापना
शामिल है।
हाल ही में JSW सीमेंट ने इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड से स्प्रिंगवे माइनिंग में 100% हिस्सेदारी हासिल की है। इस अधिग्रहण से JSW सीमेंट के लिए लगभग 106 मिलियन टन का चूना पत्थर का एक बड़ा भंडार उपलब्ध हो गया है, साथ ही इसमें वर्ष 2065 तक के लिए वैध खनन पट्टा भी शामिल है। चूना पत्थर की खदान मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में स्थित है जो लगभग 500 हेक्टेयर जमीन पर फैली हुई है। कंपनी ने खनन गतिविधियों के लिए अधिकांश विनियामक अनुमोदन प्राप्त कर लिए हैं और फिलहाल एकीकृत सीमेंट निर्माण सुविधाओं की स्थापना के लिए आवश्यक मंजूरी प्राप्त करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। खदान के इसी भंडार के नजदीक JSW सीमेंट की एकीकृत विनिर्माण सुविधा की स्थापना की जाएगी।
श्री पार्थ जिंदल, मैनेजिंग डायरेक्टर, JSW सीमेंट, ने कहा, "इंडिया सीमेंट्स से स्प्रिंगवे माइनिंग के अधिग्रहण से, JSW सीमेंट को देश भर में अपनी मौजूदगी दर्ज करने के साथ-साथ सम्मिलित रूप से अपनी उत्पादन क्षमता को 50 MTPA तक पहुंचाने की राह पर आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। सुनियोजित तरीके से किए गए इस निवेश के जरिए हमने बेहद आकर्षक मध्य भारतीय बाजार में कदम रखा है, और हमने मध्य प्रदेश तथा उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने पर विशेष ध्यान दिया है। यह भारत में हमारे सीमेंट कारोबार के जरिए किए गए सबसे बड़े निवेशों में से एक है। मैं मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की सरकारों के साथ काम करने तथा इन दोनों राज्यों के विकास में योगदान देने के साथ-साथ
रोजगार के पर्याप्त अवसर उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह तत्पर हूँ। मैं इंडिया सीमेंट्स के श्री एन. श्रीनिवासन और उनकी टीम को धन्यवाद देता हूँ, जिन्होंने बेहद प्रतिस्पर्धी प्रक्रिया के बावजूद इस संपत्ति के अधिग्रहण का अवसर प्रदान किया।”
JSW सीमेंट के वित्तीय निदेशक, श्री नरिंदर सिंह कहलों के अनुसार, "इस निवेश के माध्यम से हमने उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के तेजी से विकसित हो रहे एवं बेहद आकर्षक सीमेंट बाजारों में कदम रखा है। इन राज्यों में जीडीपी विकास दर सर्वाधिक है, साथ ही यहाँ इन्फ्रास्ट्रक्चर और आवासीय क्षेत्र में भी काफी प्रगति नज़र आ रही है। हम तेजी से विकसित हो रहे इस भवन-निर्माण बाजार में प्रवेश करते हुए बेहद उत्साहित महसूस कर रहे हैं, और अब हमने अपने ग्राहकों को सबसे बेहतर गुणवत्ता वाले ग्रीन सीमेंट के साथ-साथ विश्व स्तरीय ग्राहक सेवाएँ उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है।”