एण्डटीवी प्रस्तुत करता है ‘दूसरी माँ‘ - एक माँ की ममता पर आधारित दिल छू लेने वाली कहानी



जी स्टूडियोज द्वारा निर्मित और इम्तियाज पंजाबी द्वारा सह-निर्मित, इस शो के साथ यशोदा के रूप में नेहा जोशी और कृष्णा के रूप में आयुध भानुशाली की मां और बेटे की एक मशहूर ऑन-स्क्रीन जोड़ी दूसरे चर्चित कलाकारों के साथ वापसी करेगी। इस शो का प्रीमियर 20 सितंबर 2022 को रात 8:00 बजे होगा और इसका प्रसारण एण्डटीवी पर हर सोमवार से शुक्रवार किया जायेगा


 


राष्ट्रीय, 13 सितंबर  2022: ऐसा माना जाता है कि एक माँ और बच्चे का रिश्ता शाश्वत, निःस्वार्थ और मजबूत होता है। हालांकि, एक माँ के प्यार और त्याग की कोई सीमा नहीं होती है, लेकिन यदि वह संतान आपके पति की नाजायज औलाद हो, तो यह एक जटिल मुद्दा बन सकता है। एण्डटीवी अपने नये फैमिली ड्रामा ‘दूसरी माँ‘ को प्रस्तुत करने के लिये पूरी तरह से तैयार है। इस शो का निर्माण जी स्टूडियोज और इसका सह-निर्माण इम्तियाज पंजाबी द्वारा किया जायेगा। इस शो से मां और बेटे की मशहूर ऑन-स्क्रीन जोड़ी की वापसी होगी। नेहा जोशी इस शो में यशोदा की भूमिका निभायेंगी और आयुध भानुशाली उनके बेटे कृष्णा के रूप में नजर आयेंगे। वहीं कई और चर्चित सितारे भी प्रमुख किरदारों को अदा करते दिखाई देंगे। इस शो का प्रीमियर 20 सितंबर 2022 को रात 8 बजे एण्डटीवी पर किया जायेगा और इसका प्रसारण हर सोमवार से शुक्रवार होगा।



‘दूसरी माँ‘ उत्तर प्रदेश में अपने पति, दो बेटियों और ससुराल वालों के साथ रह रही एक महिला की कहानी है। उसकी खुशहाल और सूकून से भरी जिंदगी में उस समय एक भूचाल आ जाता है, जब वह और उसका पति अनजाने में अपने (पति के) नाजायज बेटे को गोद ले लेते हैं। इस शो में लीड किरदार यशोदा के सफर, जिसका सामना अपने पति के अतीत से हुआ है और अपने सौतेले बेटे के साथ उसके विवादित व मजबूत रिश्ते को दिखाया गया है। 


इस शो के बारे में बात करते हुये, विष्णु शंकर, बिजनेस हेड, एण्डटीवी ने कहा, ‘‘एण्डटीवी ऐसी मानवीय कहानियों को बयां करने के लिये प्रतिबद्ध है, जो हमारे दर्शकों के साथ गहराई से जुड़ जाती हैं और इसी वजह से हम आपके लिये ‘दूसरी माँ‘ लेकर आये हैं। माँयें निःस्वार्थ प्रेम और बलिदान का प्रतीक होती हैं और उनके बीच का बंधन निर्विवाद है। लेकिन जब जिंदगी चीजों को उलट-पुलट देती है, तो क्या होता है? हमारा शो ‘दूसरी माँ‘ अपने आत्म-सम्मान और मातृत्व की भावनाओं के बीच यशोदा के संघर्ष की कहानी है, क्योंकि वह अपने पति की नाजायज संतान को अपनाने की पूरी कोशिश कर रही है, जोकि एक छोटा सा बच्चा है। यह परिवार, प्यार, विश्वासघात और कर्तव्य की एक इमोशनल कहानी है। हमें उम्मीद है कि दर्शकों को यह नया फैमिली ड्रामा और नेहा जोशी एवं आयुध भानुशाली के बीच की जबरदस्त केमिस्ट्री पसंद आयेगी।‘‘  


अंशुल खुल्लर, चीफ बिजनेस ऑफिसर, जी स्टूडियोज ने कहा, ‘‘ दूसरी माँ‘ हमारी सबसे हालिया फिक्शन पेशकश है, जिसे जी स्टूडियोज द्वारा निर्मित और इम्तियाज पंजाबी द्वारा को-प्रोड्यूस किया गया है। यह एक फैमिली ड्रामा है, जिसकी कहानी हमारी मुख्य किरदार यशोदा के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने पति के अतीत और अपनी सौतेली संतान कृष्णा के साथ अपने विवादित रिश्ते के बीच जूझ रही है। इसमें यशोदा की कश्मकश को बेहद खूबसूरती से दिखाया गया है, जो एक पत्नी की वेदना और अपने सौतेले बेटे कृष्णा की पीड़ा को लेकर सहानुभूति के बीच फंस गई है। कृष्णा की माँ की मौत हो चुकी है और वह खुद को स्वीकारे जाने को लेकर संघर्ष कर रहा है। मुझे उम्मीद है कि दर्शक इस दिल को छू लेने वाली कहानी के साथ जुड़ाव महसूस करेंगे,, जो 20 सितंबर से रात 8 बजे एण्डटीवी पर शुरू होने जा रहा है।‘‘ 


इम्तियाज पंजाबी, सह-निर्माता एवं निर्देशक ने कहा, ‘‘दूसरी माँ‘ एक महिला एवं माँ की सम्मोहक कहानी है। उत्तर प्रदेश की पृष्ठभूमि पर आधारित इस शो में यशोदा और कृष्णा के जीवन के सफर को दिखाया गया है और इसका जबरदस्त ड्रामा हर सीन के साथ दर्शकों की दिलचस्पी को और भी बढ़ा देगा। मुझे एक बार फिर से एण्डटीवी के साथ जुड़कर बहुत खुशी हो रही है, जिसने दर्शकों को कुछ सबसे यादगार शोज दिये हैं। मुझे पहले भी 



नेहा और आयुध के साथ काम करके बहुत मजा आया था और हमें उम्मीद है कि ‘दूसरी माँ‘ के साथ हम एक नया जादू चलायेंगे।‘‘ 


अपने किरदार के बारे में बात करते हुये, ‘दूसरी माँ‘ में यशोदा का किरदार अदा कर रहीं नेहा जोशी ने कहा, ‘‘यशोदा एक समर्पित गृहणी है और एक सामाजिक कार्यकर्ता है। वह सबसे प्यार करने वाली, व्यावहारिक और दूसरों की मदद करने वाली महिला है। उसकी दो बेटियां हैं, जिन पर उसे गर्व है। वह कभी भी किसी का अपमान नहीं करती, लेकिन दूसरों को यह समझाने से भी नहीं हिचकिचाती कि उसने किसी को भी अपमान करने की इजाजत नहीं दी है। लोगों को अपनी गलतियों का अहसास कराने के लिये उसके पास अनूठे और चतुराई से भरपूर तरीके हैं। अपने काम के दौरान, उसकी मुलाकात माला से होती है, जो एक सिंगल अविवाहित महिला है और अपनी जिंदगी की आखिरी सांसें गिन रही है। वह उससे उसके एकलौते बेटे कृष्णा को एक सुरक्षित एवं उज्जवल भविष्य देने का वादा करती है।‘‘ 


आयुध भानुशाली, जोकि कृष्णा का किरदार निभा रहे हैं, ने कहा, ‘‘कृष्णा यशोदा के पति अशोक और माला का बेटा है। उसके अंदर एक बच्चे की सारी मासूमियत है। वह अपनी माँ से प्यार करता है और वह उसके लिये उसकी पूरी दुनिया है। अपनी माँ को खोने के बाद कृष्णा के अंदर अपने पिता, जिससे वह अनजान है, को लेकर काफी गुस्सा और नफरत है। इतना ही नहीं, वह यशोदा से भी नफरत करता है। उसका मानना है कि यशोदा ने उसकी माँ को बचाने का झूठा वादा किया था और जरूरत के समय कृष्णा की देखभाल भी नहीं की, जिसे वह एक कोर्ट ऑर्डर की वजह से एक अनाथ आश्रम में भेज देती है।‘‘ 


देखिये ‘दूसरी मां‘ 20 सितंबर 2022 से, रात 8:00 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार, सिर्फ एण्डटीवी पर

Popular posts
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
Cadbury Dairy Milk Fans create over 1 million versions of their Favourite Chocolate through Madbury 2020
Image
दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण को क्वालिटी मार्क अवार्ड्स 2023 से सम्मानित किया गया
Image