प्राइमस पार्टनर्स और खबरी ने भारत में दृष्टिबाधित समुदाय को सशक्‍त करने के लिये #VoiceOfBlinds पहल लॉन्‍च की



 


 


नई दिल्‍ली, जुलाई, 2022: राष्‍ट्र-निर्माण पर केन्द्रित भारत की प्रमुख स्‍ट्रैटेजिक फर्म प्राइमस पार्टनर्स ने भारत के सबसे बड़े वर्नाकुलर ऑडियो लर्निंग प्‍लेटफॉर्म खबरी ऑडियो प्रा. लि. के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्‍ताक्षर किये हैं। यह कदम दुनियाभर के लाखों दृष्टिबाधित लोगों के जीवन को सकारात्‍मक रूप से प्रभावित करते हुए, सामाजिक बदलाव लाने वाले कौशल की एक पहल #VoiceOfBlinds के लिये उठाया गया है। इस एमओयू के साथ, दोनों संस्‍थाओं ने समावेश लाते हुए, जीवन की गुणवत्‍ता को बेहतर बनाते हुए और इस समुदाय को बड़े पैमाने पर सशक्‍त करते हुए उनके जीवन में बदलाव लाने का वचन दिया है। #VoiceOfBlinds एक क्रांतिकारी पहल है, जो नेशनल असोसिएशन फॉर द ब्‍लाइंड के साथ मिलकर शुरू की जाएगी।


 


खबरी एक इंटरैक्टिव प्‍लेटफॉर्म है, जिसका लक्ष्‍य भारत (टीयर 2, 3, 4 कस्‍बों और गांवों) के लिये शिक्षा एवं कौशल विकास को लोकतांत्रिक बनाना है। यह प्‍लेटफॉर्म इस समुदाय को मुख्‍यधारा में लाने के लिये इसकी शिक्षा, रोजगार और सशक्तिकरण हेतु कंटेन्‍ट को बनाने और उसे कंज्‍यूम करने में बड़ी आसानी देता है। खबरी #VoiceOfBlinds पहल के तहत समाचार, जानकारी, सरकारी नौकरियों और प्रेरक बातों वाले कंटेन्‍ट की पेशकश करेगा, ताकि यूजर्स भारतीय भाषाओं, खासकर हिन्‍दी में सरकारी नौकरियों के लिये विभिन्‍न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में मदद पा सकें। इस भागीदारी के बारे में प्राइमस पार्टनर्स के प्रबंध निदेशक एवं सह-संस्‍थापक चारू मल्‍होत्रा ने कहा, “दृष्टिबाधित होने के कारण लोग मुख्‍यधारा के समाज से बाहर हो जाते हैं। हमारे देश की एक बड़ी आबादी की पहुँच अच्‍छी गुणवत्‍ता की शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍यरक्षा या रोजगार तक नहीं है और इस प्रकार वे कम फायदा पाने वाले समुदाय हैं। हम ऐसे समुदाय को शिक्षित करने और कौशल विकास को उसकी पहुँच में लाने के लिये खबरी द्वारा किये गये काम की प्रशंसा करते हैं, जिसे इसकी सबसे ज्‍यादा जरूरत है। हम #VoiceOfBlinds पहल के प्रभाव को बढ़ाने में भागीदार बनकर विनम्रता का अनुभव कर रहे हैं, क्‍योंकि हमारा वाकई यह मानना है कि इससे दुनियाभर के दृष्टिबाधित समुदाय के जीवन में मायने रखने वाला बदलाव होगा।”


 


खबरी ऐप्‍लीकेशन को विभिन्‍न कैटेगरीज, जैसे समाचार, वर्तमान हलचल, जानकारी, सरकारी नौकरियों की तैयारी और सरकारी नौकरियों की सभी परीक्षाओं तथा कौशल विकास के औपचारिक कोर्सेस में संबद्ध स्‍थानीय, राष्‍ट्रीय एवं अंतर्राष्‍ट्रीय कंटेन्‍ट को शामिल करने के लिये डिजाइन किया गया है। #VoiceOfBlinds पहल के तहत खबरी ने मनोवैज्ञानिक, सामाजिक और वित्‍तीय विषयों में विशेषज्ञों का एक खास वर्ग भी तैयार किया है, जो कौशल विकास कार्यक्रम का हिस्‍सा है। विशेषज्ञों के साथ मिलकर लाइव सेशंस भी डिजाइन किये जा रहे हैं, ताकि दृष्टिबाधित समुदाय पीछे न छूटे। इस पहल के बारे में खबरी ऑडियो प्रा. लि. के प्रेसिडेंट एवं सह-संस्‍थापक संदीप सिंह ने कहा, “हमारा लक्ष्‍य है ज्ञान और कौशल विकास को सभी के लिये सुलभ बनाना। #VoiceOfBlinds पहल उसी दिशा में एक कदम है, जहाँ हम दृष्टिबाधित समुदाय को ऐसे कौशल से सशक्‍त करना चाहते हैं, जो अपने जीवन को पूरी क्षमता के साथ जीने में उनकी मदद करेंगी। यह पूरी दुनिया के लिये एक क्रांतिकारी कदम है, जो दिव्‍यांग/दृष्टिहीनों की योग्‍यताओं पर केन्द्रित है, अयोग्‍यताओं पर नहीं और इस प्रकार “अलग मायनों में सक्षम’’ बनने में उनकी मदद करता है। इस साझा लक्ष्‍य को बढ़ावा देने के लिये हमें प्राइमस पार्टनर्स के साथ भागीदारी करके बहुत खुशी हो रही है और हम इस समुदाय को आवाज देने और प्रकट करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।”


 


इसके अलावा, इस पहल के तहत #VoiceOfBlinds ने भारत के दृष्टिहीन समुदाय को सशक्‍त करने के लिये अपनी प्रतिबद्धता में आगे बढ़ते हुए लाइव काउंसलिंग सेशंस और सेलीब्रिटी वाले टॉक शोज को होस्‍ट करने के लिये एक समर्पित कंटेन्‍ट चैनल भी प्रस्‍तुत किया है। यह प्‍लेटफॉर्म अपस्किलिंग पर वीडियोज भी होस्‍ट करेगा, जैसे अंग्रेजी बोलना, कमाई के तरीके, वित्‍तीय एवं डिजिटल साक्षरता, व्‍यक्तित्‍व विकास, आदि अन्‍य कॅरियर से जुड़े विषय, ताकि इस समुदाय को भारत के भीतर और बाहर रोजगार के बेहतर अवसर मिल सकें।


 


खबरी ऐप्‍लीकेशन कंटेन्‍ट क्रिएटर्स को ऐसे चैनल और प्रोग्राम बनाने की सुविधा देती है, जो स्‍थानीय भाषाओं के श्रोताओं तक पहुँचते हैं। 2020 में ही खबरी ने लगभग 1,50,000 कंटेन्‍ट क्रियेटर्स को जोड़ा है। अभी इस प्‍लेटफॉर्म के 4 मिलियन से ज्‍यादा यूजर्स हैं और कंटेन्‍ट के एक मिलियन से ज्‍यादा पीस हैं, जो कि पूरे भारत के यूजर्स के लिये उपलब्‍ध हैं।


 


खबरी ऑडियो प्रा. लि. के विषय में


खबरी अगले एक अरब इंटरनेट यूजर्स लक्षित करने वाला भारत का सबसे बड़ा ऑडियो लर्निंग प्‍लेटफॉर्म है। खबरी मूल रूप से जन-साधारण के ऑपरेटिंग सिस्‍टम को अपग्रेड करना चाहता है और दिव्‍यांग समुदाय को समान अवसर प्रदान करना चाहता है। खबरी का शैक्षणिक कंटेन्‍ट भारत के शीर्ष स्‍तरीय शिक्षकों और इंफ्लूएंसर्स से आता है, ताकि ऑडियो के माध्‍यम से यूजर्स को शिक्षित, सशक्‍त और अपस्किल किया जा सके। ऑडियो में कंटेन्‍ट बनाने की आसानी के साथ, खबरी कंटेन्‍ट क्रियेटर्स को भारत का सबसे अनुकूल प्‍लेटफॉर्म देता है, ताकि वे भारत के टीयर 2 और 3 शहरों के 4 मिलियन से ज्‍यादा यूजर्स को अपनी प्रतिभा दिखाकर साझा कर सकें। यह ऐप मुफ्त है और यूजर्स को कंटेन्‍ट डाउनलोड करने तथा उसे ऑफलाइन कंज्‍यूम करने का विकल्‍प भी देती है।


 


प्राइमस पार्टनर्स के विषय में


प्राइमस पार्टनर्स इंडिया एक मैनेजमेंट कंसल्‍टेन्‍सी है, जिसका लक्ष्‍य है देश के कई जटिल अवसरों पर मार्गनिर्देशन करना। हमारी असली ताकत ऐसे पेशेवरों की एक मजबूत टीम है, जिसे 200 से अधिक व्‍यक्ति-वर्षों का विविधतापूर्ण अनुभव है। भारत में मार्गनिर्देशन के लिये आपके भरोसेमंद सलाहकारी भागीदार के तौर पर हम सार्वजनिक और निजी सेक्‍टरों में राष्‍ट्र-निर्माण के लिये मिलकर काम करना चाहते हैं। हमारी विशेषज्ञता अनुभव से काम लेने में है।


 


ज्‍यादा जानकारी के लिये, कृपया देखें: https://www.primuspartners.in/

Popular posts
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
Corteva Agriscience® launches Novlect™ offering rice farmers weed control herbicide with added soil benefits OR Corteva Agriscience® launches Novlect™, bringing farmers a new herbicide to control weed in rice fields The new herbicide provides long-lasting weed control and protects crops throughout the growing season
Image
कमोडिटी व्यापारी से भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बने गौतम अदाणी का अविश्वसनीय सफर
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image