*अब होगा फुल-ऑन फील, लवशुदा की टेढ़ी-मेढ़ी लव स्टोरी के साथ, सिर्फ एंड पिक्चर्स पर*



क्या हो यदि आपको पहली नजर में प्यार हो जाए, लेकिन आपको यह मानने में एक अरसा लग जाए कि असल में यह पहली नज़र का ही प्यार था! एंड पिक्चर्स 9 जुलाई को रात 9:30 बजे फिल्म लवशुदा के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर के साथ ऐसी ही एक लव स्टोरी लेकर आ रहा है, जो थोड़ी हटके है और थोड़ी जानी पहचानी-सी! इसमें तकदीर का एक अजब मोड़ आता है, जब गौरव की बैचलर पार्टी उसकी असली लव स्टोरी का पहला पन्ना बन जाती है, जहां एक बार में पूजा नाम की एक अनजान लड़की से उसकी मुलाकात होती है। वैभव मिश्रा के निर्देशन में बनी लवशुदा नए दौर की कहानी है, जिसमें गुजरे जमाने वाले प्यार की कशिश है। इसमें चॉकलेट बॉय गिरीश कुमार के साथ हमारी अपनी मिस इंडिया रिप्रेजेंटेटिव नवनीत कौर ढिल्लों, सचिन खेडे़कर, टिस्का चोपड़ा और नवीन कस्तूरिया ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। यह फिल्म आपको प्यार, दोस्ती और सियापे के एक खुशनुमा सफर पर ले जाती है। सैटरडे प्रीमियर पार्टी में, जहां एंड पिक्चर्स हर शनिवार की रात को नई ब्लॉकबस्टर फिल्में लेकर आता है, देखिए लवशुदा का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 9 जुलाई को रात 9:30 बजे।

इस फिल्म के बारे में बात करते हुए गिरीश कुमार ने कहा, "मैं वाकई ये मानता हूं कि प्यार बहुत-से रहस्यमय तरीकों से किया जा सकता है। लवशुदा ऐसी ही एक कहानी है। एक लड़का अपनी बैचलर पार्टी मना रहा होता है, लेकिन वहां उसे अपनी ज़िंदगी का सच्चा प्यार मिल जाता है। यह फिल्म दर्शकों को एक ताजगी भरी कहानी दिखाता है, जिसमें प्यार की वही कशिश है। चाहे वो एक भावुक लव स्टोरी हो या ऐसे दोस्त हों, जो आपको पागल कर दें, हम सभी अपनी जिंदगी में कभी ना कभी इस तरह की स्थितियों से गुजर चुके हैं और यही बात एंड पिक्चर्स के दर्शकों के लिए लवशुदा को देखने लायक बनाती है।

दो लोग, एक क्रेज़ी रात और कुछ दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं... इस कहानी में किस्मत एक बड़ी भूमिका निभाती है, जो दो अजनबियों को बार-बार एक दूसरे को मिलाती है और फिर दोनों को बड़े गैर फिल्मी अंदाज़ में एक दूसरे से प्यार हो जाता है। क्या वो अपनी किस्मत की राह पर आगे बढ़ेंगे या फिर कोई और रास्ता चुनेंगे?

जानने के लिए देखिए लवशुदा का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर शनिवार 9 जुलाई को रात 9:30 बजे, एंड पिक्चर्स पर।

Popular posts
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
येशु एक अनकही और अनसुनी कहानी है, जिसे पहली बार हिंदी के सामान्य मनोरंजन चैनल पर दिखाया जा रहा है‘‘- विवान शाह
Image
Cadbury Dairy Milk Fans create over 1 million versions of their Favourite Chocolate through Madbury 2020
Image