भारती एक्सा लाइफ ने मुरली जालान को बनाया
चीफ डिस्ट्रिब्यूशन ऑफिसर, प्रॉपराइटरी
मुंबई/नई दिल्ली, 22 जुलाई 2022 : भारत के प्रमुख बिजनेस समूहों में से एक, भारती एंटरप्राइजेज और विश्व की प्रमुख इंश्योरेंस कंपनियों में से एक एक्सा के संयुक्त उपक्रम भारती एक्सा लाइफ ने यह घोषणा की कि टाइड एजेंसी और डायरेक्ट डिस्ट्रिब्यूशन विभाग के हेड मुरली जालान को चीफ डिस्ट्रिब्यूशन ऑफिसर प्रॉपराइटरी के पद पर प्रोन्नत किया गया है।
श्री जालान की नियुक्ति भारती एक्सा लाइफ में मई 2020 में हुई थी। उन्होंने दो साल तक टाइड एजेंसी और डायरेक्ट डिस्ट्रिब्यूशन ऑफिसर का पद संभाला। उन्होंने कई महत्वपूर्ण व्यापारिक पहलों की अगुवाई की है और उन्हें उनके लक्ष्य के करीब पहुंचाया है। इसके साथ ही उन्होंने वितरण साझीदारों के साथ दीर्घकालीन संबंध विकसित करने और उन्हें लगातार बेहतर ढंग से विकसित करने की प्रतिबद्धता जताई है। श्री जालान कंपनी की डिस्ट्रिब्यूशन वर्टिकल की रणनीति की अवधारणा को आगे बढ़ाने में सबसे आगे रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कंपनी में बदलाव लाने में प्रमुख भूमिका निभाई है।
अपनी नई भूमिका में श्री जालान एजेंसी 2.0 की पहल का नेतृत्व करेंगे, जो संगठन के प्रमुख विकास इंजनों में से एक है। वह प्रॉडक्ट डिस्ट्रिब्यूशन और इंश्योरेंस इनकम का काम देखेंगे।
वह कंपनी का समग्र राजस्व बढ़ाने की नीतियां बनाएंगे और उसे लागू करेंगे। वह संगठन में काम करने वाले लोगों को अपनी उत्पादकता का स्तर बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन देंगे। वह कंपनी के संसाधनों का प्रबंधन करने के लिए आंतरिक नियंत्रण रखने क लिए जिम्मेदार होंगे, लागत को अनुकूल बनाएंगे। नए बाजारों को विकसित करने पर उनकी बारीक नजर रहेगी। वह कंपनी को संचालन के स्तर पर और बेहतर बनाने के लिए नए बिजनेस मॉडलों की खोज करेंगे। वह कंपनी की शुद्ध आय और संगठन की उत्पादकता और क्षमता में सुधार के लिए कंपनी के वरिष्ठ सदस्यों के कोर ग्रुप का नेतृत्व करंगे। वह बहुआयामी वैकल्पिक चैनल रणनीति के साथ लगातार बदलने वाली एजेंसी बनाकर कंपनी के लाभ की क्षमता को बढ़ाएंगे। इसके साथ ही भारती एक्सा के उच्च अधिकारियों की मदद करने और बिक्री पर निगाह रखने के लिए पूरी तरह से विश्वसनीय गवर्नेंस सिस्टम बनाएंगे।
भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस के चीफ डिस्ट्रिब्यूशन ऑफिसर प्रोपाइटरी मुरली जालान ने इस मामले पर अपनी बात रखते हुए कहा, “मैं नई भूमिका को लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। मैं रणनीतिक वितरण नेटवर्क बनाकर देश भर में कंपनी का दायरा फैलाने में मदद करूंगा। हम ऐसे वातावरण को विकसित करने पर निगाह रखेंगे, जो लचीली हो, असरकारक हो और नवीनता लिए हुए हो और इसके बदले जो हमें हमारे सभी हितधारकों को बेहतर मूल्य प्रदान करने में मदद करें। इसके साथ ही लाइफ इंश्योरेंस को देश भर में बढ़ावा देने के लिए अपने वितरण नेटवर्क को मजबूत बनाने पर पूरा ध्यान केंद्रित करेंगे।”
श्री जालान को निर्माण, बैकिंग और बीमा क्षेत्रों में सेल्स और बिजनेस डिवेलपमेंट के क्षेत्र में तीन दशकों का गहन अनुभव है। इसके साथ ही उन्हें वितरण के लिए बेहतर नेटवर्क विकसित करने की गहरी समझ है। अपने विस्तृत अनुभव से वह इंडस्ट्री में बिजनेस के बेहतरीन तौर-तरीकों को अपनाते हुए बाजार की अपनी गहरी समझ का प्रयोग करेंगे, जिससे वह प्रमुख प्रदर्शन संकेतकों पर कंपनी को बेहतर लाभ प्रदान करेंगे।
उनकी अगुवाई में, भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी का वितरण चैनल व्यापार में ज्यादा से ज्यादा बढ़ोतरी के लिए तैयार है। अपनी टीम के साथ उन पर एजेंसी चैनल को मजबूत बनाने की जिम्मेदारी होगी। एजेंट्स को और ज्यादा अधिकार देकर भविष्य में कंपनी के विकास की बेहतरीन संभावनाओं की तलाश करने और ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ताओं को कंपनी से जोड़ने के लिए वह जिम्मेदार होंगे। उन्होंने संगठन की वितरण टीम को अलग-अलग उपभोक्ता वर्गों में अवसरों का लाभ उठाते हुए बेहतरीन राजस्व पाने में सक्षम बनाया है।
श्री जालान भारती एक्सा लाइफ से पहले आदित्य बिरला सन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड और टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड से जुड़े थे।
भारती एक्सा लाइफ
भारती एक्सा लाइफ, दूरसंचार, कृषि व्यवसाय और खुदरा क्षेत्र में डील करने वाले भारत के प्रमुख व्यापारिक समूह भारती और वित्तीय सुरक्षा और धन प्रबंधन के क्षेत्र में दुनिया के अग्रणी संगठनों में से एक, एक्सा के बीच संयुक्त उपक्रम है। संयुक्त उपक्रम कंपनी में भारती की हिस्सेदारी 51 फीसदी है, जबकि एक्सा की हिस्सेदारी 49 फीसदी है। कंपनी ने देश भर में 254 ऑफिस के माध्यम से अपनी उपस्थित दर्ज कराई है। कंपनी व्यक्तियों और समूहों को ध्यान में रखकर उन्हें उनके धन और आवश्यकता के अनुसार बीमा उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करती है।