CardBaazi.com पर इंडियन रमी लीग का पहला संस्करण समाप्त हुआ, हरियाणा के रण सिंह ने जीती बाज़ी • टूर्नामेंट में 26,000 एंट्रीज़ मिलीं जबकि 6 लाख हैंड्स खेले गए • फाइनल टेबल 15 जून 2022 को गोवा में संपन्न हुआ जहाँ 6 अंतिम प्रतिभागियों ने कुल 1 करोड़ रुपये के पुरस्कारों के लिए मुकाबला किया



नई दिल्ली, 18 जून, 2022 : बाज़ी गेम्स के घराने से भारत के अभी तक के पहले मल्टी-कार्ड गेमिंग ऐप्लिकेशन CardBaazi.com ने इंडियन रमी लीग (आईआरएल) का अपना प्रथम संस्करण समाप्त  किया। इस लीग में कुल पुरस्कार राशि 10 करोड़ रुपये थी। 15 जून को गोवा में आयोजित फाइनल टेबल में महेंद्र गढ़, हरियाणा के 39-वर्षीय रण सिंह को विजेता और उद्घाटन संस्करण का चैंपियन घोषित किया गया। उन्होंहने 1 करोड़ रुपये के अंतिम प्राइज पूल में से 20 लाख रुपये की पुरस्कार राशि प्राप्त की। सूरत के 31-वर्षीय पंकज रघुनाथ खैरे ने दूसरा और बैंगलोर के 40-वर्षीय राजशेखर पलान्तला ने तीसरा स्थान हासिल किया और क्रमशः 10 लाख रुपये और 5 लाख रुपयेकी पुरस्कार राशि प्राप्त की।

आईआरएल की शुरुआत टियर-2 और टियर-3 शहरों पर विशेष ध्यान केन्द्रित करते हुए भारत के विभिन्न हिस्सों से खिलाड़ियों को आकर्षित करने और परम्परागत खेल की छिपी संभावना को प्रकट करने के उद्देश्य से की गई थी। टूर्नामेंट का शुभारम्भ 26 मार्च को हुआ जिसके लिए 26,000 एंट्रीज़ प्राप्त हुई थीं और कुल मिलाकर छः लाख से अधिक हैंड्स खेले गए। आईआरएल में महानगरों के अलावा बूंदी, बिदर, सीकर, नाशिक, गोरखपुर, डोरिया, रायपुर, भीलवाड़ा, पंजिम, देहरादून, राजकोट, और औरंगाबाद जैसे अनेक शहरों से भी प्रविष्टियाँ आईं। पूरे लीग के दौरान अलग-अलग कैटेगरीज से प्रतिभागियों ने मुख्य जीत दर्ज की। 150 खिलाड़ियों ने सैटॅलाइट टूर्नामेंटों में क्वालीफाई करके जीरो एंट्री फी के साथ इस सीरीज में 10,000 रुपये से अधिक की राशि जीती। इनके अलावा 100 से अधिक खिलाड़ी ऐसे थे जिन्होंने विभिन्न गेम फॉर्मेट में कड़ी प्रतियोगिता में 1 लाख रुपये से अधिक का इनाम जीता।

आईआरएल के सफल समापन के विषय में अपना रोमांच व्यक्त करते हुए कार्डबाज़ी के सीईओ, श्री सुनीत वारियाच ने कहा कि, “हमने जबसे अपने मॉडल का विविधीकरण मोनो-गेम ऐप से मल्टी-गेम ऐप में किया है, तब से हम प्रत्येक यूजर को जबरदस्त अनुभव प्रदान करने की लगातार कोशिश कर रहे हैं। इंडियन रमी लीग अपने निष्ठावान यूजरबेस को किये गए उस वादे को मजबूत करने और जनसाधारण तक पहुँचने की दिशा में एक कदम था। आईआरएल से प्रोत्साहित होकर हम हर तिमाही 20% की दर से वृद्धि कर रहे हैं। हमने नवम्बर 2021 में अपने परिचालन मॉडल को नया रूप दिया था और इसे देखते हुए यह वृद्धि दर महत्वपूर्ण है। मैं विजेताओं को पूरे लीग के दौरान उनके निरंतर धैर्य के लिए बधाई देता हूँ। हम इंडियन स्किल्ड कार्ड गेमिंग कम्युनिटी में इस तरह की प्रतिभाओं को जाहिर करने के लिए आईआरएल को आगे और बड़ा तथा बेहतर बनाते रहेंगे।” 

आईआरएल के सफल समापन के बाद, CardBaazi.com इस सप्ताह ऐप्लिकेशन पर टी23 और पूल51 जैसे अनेक गेम्स को लाइव करके अपना दायरा और बड़ा करने जा रहा है।

Popular posts
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
Cadbury Dairy Milk Fans create over 1 million versions of their Favourite Chocolate through Madbury 2020
Image
येशु एक अनकही और अनसुनी कहानी है, जिसे पहली बार हिंदी के सामान्य मनोरंजन चैनल पर दिखाया जा रहा है‘‘- विवान शाह
Image