भोपाल, 31 मई 2022: नॉर्दर्न इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट/एनआईआईएफटी) की स्थापना 1995 में पंजाब सरकार द्वारा उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के तहत मोहाली में की गई थी। निफ्ट डिजाइन, प्रबंधन और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में शिक्षा प्रदान करता है, जहां देश भर से छात्र प्रवेश लेने और इसके शैक्षिक कार्यक्रमों से लाभ उठाने के लिए आते हैं। यह संस्थान हर वर्ष नए प्रोग्राम्स शामिल करता है और गारमेंट इंडस्ट्री के साथ लगातार मजबूत संबंध विकसित करता है। इंडस्ट्री में फैशन व्यवसाय के प्रशिक्षित प्रोफेशनल प्रदान करने के लिए, मोहाली स्थित निफ्ट ने वर्ष 2008 और 2009 में क्रमशः लुधियाना और जालंधर में दो सेंटर स्थापित किए हैं।
निफ्ट का प्रशासनिक नियंत्रण उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, पंजाब करता है, जो पंजाब के मुख्यमंत्री श्री भगवंत मान जी, जो माननीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री, पंजाब सरकार भी हैं, के साथ श्री दिलीप कुमार, आईएएस, प्रमुख सचिव-उद्योग एवं वाणिज्य, पंजाब एवं चेयरमैन-निफ्ट, श्री सिबिन सी, निदेशक, उद्योग विभाग, पंजाब और महानिदेशक-निफ्ट और सुश्री गीतिका सिंह, पीसीएस, निदेशक निफ्ट के गतिशील नेतृत्व और सक्षम मार्गदर्शन में कार्य कर रहा है।
निफ्ट निम्नलिखित प्रोग्राम संचालित करता है:
10+2 के बाद फैशन डिजाइन में बीएससी
10+2 के बाद टेक्सटाइल डिजाइन में बीएससी
10+2 के बाद निटवेअर डिजाइन एवं टेक्नोलॉजी में बीएससी
ग्रेजुएशन के बाद गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी में एम.एससी.*
ग्रेजुएशन के बाद फैशन मार्केटिंग और मैनेजमेंट में एम.एससी.*
ग्रेजुएशन के बाद फैशन और टेक्सटाइल में एम.डेस.*
निफ्ट में प्रवेश तीनों सेंटर्स पर सभी ग्रेजुएशन प्रोग्राम के लिए प्रवेश परीक्षा के आधार पर होता है, जो 2022 के जून महीने में आयोजित होगी। पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम में सीधे प्रवेश योग्यता परीक्षा की इंटर-से-मेरिट के आधार पर होता है।
इसके अलावा, निफ्ट ने जालंधर में नए स्टेट-ऑफ-द-आर्ट भवन का उद्घाटन किया है और शुरुआती 10 प्रवेशों के लिए फीस माफ करने की घोषणा की है। प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो चुका है और आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 18 जून 2022 है। इससे संबंधित विवरण वेबसाइट www.niiftindia.com पर उपलब्ध है।
निफ्ट के मोहाली, लुधियाना और जालंधर कैम्पस कई एकड़ भूमि पर फैले हुए हैं। निफ्ट अपने स्टेट-ऑफ-द-आर्ट कैम्पस पर गर्व महसूस करता है और निफ्ट का इंफ्रास्ट्रक्चर शानदार है। इसमें उपलब्ध सुविधाओं में डिजिटल क्लासरूम और स्टूडियो, वाई-फाई कैंपस, लाइब्रेरी, रिसोर्स सेंटर, आर्ट स्टूडियो, संपूर्ण सुसज्जित प्रयोगशालाएं, नवीनतम विशेष डिजाइन सॉफ्टवेयर के साथ सूचना प्रौद्योगिकी विभाग शामिल हैं।
इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए, डॉ. पूनम अग्रवाल ठाकुर, प्रिंसिपल, निफ्ट मोहाली और लुधियाना ने बताया कि पंजाब में फैशन उद्योग की जरूरतों के अनुसार निफ्ट फैशन डिजाइन एवं क्लादिंग टेक्नोलॉजी, अपैरल मर्चेंडाइजिंग आदि के क्षेत्र में और अधिक प्रोफेशनल प्रोग्राम, शॉर्ट टर्म सर्टिफिकेट प्रोग्राम, व्यावसायिक कार्यक्रम पेश करेगा।
प्लेसमेंट
निफ्ट अपने सभी प्रोग्राम्स यानी बीएससी फैशन डिज़ाइन, बीएससी टेक्सटाइल डिज़ाइन, बीएससी निटवेअर डिज़ाइन एंड टेक्नोलॉजी, एम.एससी. गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी, एम.एससी. फैशन मार्केटिंग मैनेजमेंट और एम. डेस. फैशन एंड टेक्सटाइल्स में सफलता हासिल कर चुके छात्रों को लगभग 100% प्लेसमेंट प्रदान करने में सक्षम रहा है। छात्रों का प्लेसमेंट ज़ारा, लाइफस्टाइल, मार्क्स एंड स्पेंसर, कैपसन्स, ट्राइडेंट वर्धमान, ओरिएंट क्राफ्ट, टाइनोर, कैस्केड, ऑक्टेव जैसे प्रमुख ब्रांडों और कंपनियों सहित कई अन्य कंपनियों में, तथा तरुण तहिलियानी, सत्यपॉल, रितु कुमार, जे. जे. वाल्या जैसे डिजाइनरों के साथ किया गया है।
हमारे छात्रों को एक इंटरडिसिप्लनरी शिक्षा हासिल होगी, जो छात्रों को कलात्मक और वैचारिक दोनों तरह से तैयार करेगी। संस्थान और उसकी फैकल्टी से मिला सहयोग सुनिश्चित करता है कि सभी छात्रों को अपने प्रोफेशन में सफलता प्राप्त करने के मौके मिले।
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मीडिया को निफ्ट की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर डॉ. पूनम अग्रवाल ठाकुर (प्रिंसिपल, निफ्ट मोहाली और निफ्ट लुधियाना) और सुश्री बलजीत कौर, प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद थीं।