अमोल पाराशर का जीवन घूम कर उसी जगह आ गया, जब वह अल्मा मेटर IIT दिल्ली में बतौर गेस्ट पंहुचे
वो कहते है ना कि जिस जगह से आपने एक दर्शक की तरह अपनी शुरूआत की है उसी जगह पर बतौर गेस्ट बनकर जाने तक का सफर किसी सपने के जैसा ही होता है। हाल ही में कुछ ऐसा ही अमोल पराशर के साथ हुआ जिन्हें अपना यह सपना सच करने का एक सुनहरा मौका मिला। दरअसल अमोल ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले IIT दिल्ली से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की थी और रिसेन्टली एक्टर को अपने उसी कॉलेज के स्टेज पर उनके एनुअल कल्चरल फेस्ट में बोलने के लिए इंवाइट किया गया था।
ऐसे में अमोल के लिए भी यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि थी जो अपनी इमोशन्स को कंट्रोल नही कर सकें और अपनी इसी फीलिंग्स को उन्होंने सोशल मीडिय बयां करते हुए एक हार्लफेल्ट नोट लिखा। इस नोट में उन्होंने लिखा, 'सालों पहले मैं उसी हॉल में उसी फेस्टिवल में दूसरी तरफ बैठा था। इस बार बतौर गेस्ट मैं अल्मा मेटर आईआईटीडी में उसी जगह वापस गया जो काफी सररियल है। मुझे स्टूडेंट्स, यंग माइंड्स जो आश्चर्य और आदर्शवाद से भरे होते है, के साथ घूमना पंसद है, और लाइफ, लव, वर्क और दुनिया को लेकर उनके साथ बात करना अच्छा लगता है। इसे और बार- बार करना चाहते हूं। ❤"
बता दें, अमोल पराशर को वेब शो 'ट्रिपलिंग' के साथ स्टारडम मिली। इसके बाद फिर साल 2021 में उनके लिए एक सफल साल साबित हुआ। इसकी शुरूआत हुई 2020 में आए 'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारें' की रिलीज के साथ और फिर उन्होंने पिछले साल तीन बहुचर्चित परियोजनाओं के साथ इसे जारी रखा। इसमें 'फील्स लाइक इश्क' शामिल है, जिसमें वो राधिका मदान के साथ नजर आए थें, साथ ही उनकी 'सरदार उधम' भी आई, जिसमें उन्होंने विक्की कौशल के साथ शहीद भगत सिंह की भूमिका निभाई और फिर डिमॉनेटाइजेशन कॉमेडी 'कैश' भी उसी साल रिलीज हुई। वैसे इस भी एक्टर के पास एक रोमांचक लाइन अप है जिसकी आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है। अमोल निश्चित रूप से सफलता की सीढ़ी चढ़ रहा है और उनका यह सफर वाकई प्रेरणादायक है।