पुणे, 18मई 2022: भारत में इलेक्ट्रिकल और टेलीकम्युरनिकेशन केबल्सद बनाने वाली अग्रणी कंपनी फिनोलेक्स केबल्सम लिमिटेड ने नई पीढ़ी के लोकप्रिय कलाकार कार्तिक आर्यन और देश की नई ड्रीम गर्ल कियारा आडवाणीको अपना ब्राण्ड् एम्बेेसेडर्स नियुक्तं करने की घोषणा की है। इन नये एम्बेणस्डंर्स के माध्य म से कंपनी देश के युवाओं को अपने साथ जोड़ना चाहती है। इसके साथ ही कंपनी ने अपने नये संपूर्णकैम्पेीन ‘नो स्ट्रेनस. फिनोलेक्सड’को लॉन्च कर अपने ब्राण्ड को एक नयापन भी दिया है। कंपनी ने अपना तीन नया कैम्पे न भी लॉन्च किया है, जिसमें छत के पंखों, एलईडी लाइट्स और इलेक्ट्रिक केबल्स् तथा वायर्स की एक विविधतापूर्ण श्रृंखला दिखाई गई है।
मूल रूप से एक वायर (तार)निर्माता के रूप में स्थाडपित फिनोलेक्सर केबल्सस वर्ष 1958 से भारत के घर-घर में प्रसिद्ध है। अपने उपभोक्ताअओं को सारे इलेक्ट्रिकल समाधान प्रदान करने के लिए कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो का विस्ताहर भी किया है। इसमेंइलेक्ट्रिक वाटर हीटर्स, पंखे, एलईडी लाइट्स, स्विचेज, स्विचगियर, आदि उत्पासद शामिल हैं। कंपनी के हर उत्पाटद गुणवत्ताि के उच्चलतम मानदंड का पर्याय हैं और इसका लक्ष्यि देश में ग्राहक केन्द्रित संस्थाै बनना है। इस फिलोसॉफी के साथ फिनोलेक्स केबल्सि की नई स्थिति का लक्ष्यी अपने ग्राहकों की ‘अपेक्षाओं से आगे बढ़ना’ (एक्सीकड्स एक्स पेक्टे शंस) है।
ब्राण्डं को नयापन देने के बारे में फिनोलेक्सथ केबल्सस के कार्यकारी चेयरमैन श्री दीपक छाबड़िया ने कहा, “फिनोलेक्सन केबल्सि ने हमेशा अपने ग्राहकों को अच्छीक गुणवत्ताश के उत्पााद दिये हैं। हम अपने ब्राण्ड के नये मंत्र ‘एक्सीेड्स एक्सोपेक्टेेशंस’ के साथ यह जारी रखेंगे। एफएमईजी सेगमेंट में हमारी वृद्धि ग्राहक की समझदारी से भरी जरूरतों को लेकर हमारी बेजोड़ समझ का प्रमाण है। उत्पांदों की एक विविधतापूर्ण श्रृंखला और एक मजबूत वितरण तंत्र के साथ, हमारा लक्ष्य् केबल्स और वायर्स में अपनी विरासत को आगे बढ़ाना और देश में सभी एफएमईजी उत्पाजदों के लिये नंबर 1 कंपनी बनना है।”
इसकैम्पेदन की घोषणा करते हुए, सेल्स और मार्केटिंग के प्रेसिडेंट श्री अमित माथुर ने कहा, “नये जमाने के उपभोक्ता्ओं में सुरक्षित, स्मांर्ट और तनाव-रहित होम सॉल्यूंशंस पर जागरूकता बढ़ रही है। अपने ग्राहकों के जीवन को तनाव-रहित बनाने के लिये हमारे समर्पण और जुनून ने हमारे उत्पातदों को सहज और भरोसेमंद बनाकर डिजाइन किया है। नया कैम्पेनन इसी उद्देश्यऔ और विश्वउसनीय तथा नए-नए इलेक्ट्रिकल समाधान प्रदान कर ग्राहक की अपेक्षाओं से आगे जाने के हमारे वादे को भी दोहराता है । फिल्म उद्योग के दो सबसे होनहार और प्रतिभाशाली युवा कलाकारों, कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी को अपने ब्राण्डउ का चेहरा बनाकर हम बहुत खुश हैं और इससे ग्राहकों के साथ हमारे ब्राण्डय का जुड़ाव और भी मजबूत करने में मदद मिलेगी।”
नये ब्राण्डु एम्बे्सेडर्स कंपनी के सिद्धांत का प्रतिनिधित्वव करते हैं, जो फिनोलेक्सब की फिलोसॉफी “गुणवत्ताड, नवाचार एवं सत्युनिष्ठा्’’ में गहराई से निहित है। युवाओं के आदर्श होने के नाते कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन वह जोश और ऊर्जा लेकर आएंगे, जो नई पीढ़ी के उपभोक्तांओं से फिनोलेक्सि को जोड़ने में एक महत्वआपूर्ण भूमिका निभाएगी।
फिनोलेक्सर केबल्सू के साथ जुड़ने के बारे में कार्तिक आर्यन ने कहा, “मैं फिनोलेक्सन केबल्सो के साथ जुड़कर बहुत खुश हूँ, क्यों कि यह एक ऐसा ब्राण्ड है, जिसके पास अच्छीो गुणवत्ताो के उत्पासद, विविधतापूर्ण उत्पामद-सूची और बाजार में मजबूत मौजूदगी है। नया कैम्पेकन प्रासंगिक और तरोताजा होने के कारण मेरे व्यीक्तित्व् से मेल खाता है और आज के युवाओं की सोच जैसा है।”
ब्राण्डा का चेहरा बनने पर कियारा आडवाणी ने कहा, “मैं एक ऐसे ब्राण्डक का प्रतिनिधित्वे करते हुए बहुत खुश हूँ, जिसकी भारतीय विरासत इतनी सकारात्म क और गहरी है। लगातार नवाचार होते हैं और नये डिजाइन आते हैं, लेकिन गुणवत्तान से कभी समझौता नहीं किया जाता है और ऐसी निरंतरता दिखाने वाले ब्राण्डआ का हिस्साा बनकर मैं खुशी से भर गई हूँ।”
कैम्पेन फिल्मोंस का लिंक:
‘नो स्ट्रे स. फिनोलेक्सै’कैम्पेतन मई के दूसरे हफ्ते से शुरू होगा और दर्शकों तक ब्राण्डन के डिजिटल चैनलों समेत पारंपरिक और नये जमाने के माध्योमों द्वारा पहुँचेगा। इस चौतरफा कैम्पेसन में ब्राण्डो की स्थिति और उत्पापद-सूची के कई पहलू होंगे और इसे टेलीविजन, रेडियो, डिजिटल, बीटीएल तथा ओओएच प्लेतटफॉर्म्सत पर दोहराया जाएगा।
फिनोलेक्सा केबल्सस लिमिटेड (BSE Code: 500144; NSE Code: FINCABLES)के विषय में
1958 में स्थाबपित फिनोलेक्स केबल्स0 भारत में इलेक्ट्रिकल और टेलीकम्यु निकेशन केबल्सत की सबसे बड़ी और अग्रणी निर्माता है। कंपनी ने हाल ही में विविधता को अपनाकर फास्टम-मूविंग इलेक्ट्रिकल गुड्स (एफएमईजी) सेगमेंट में कदम रखा है, ताकि इलेक्ट्रिकल उत्पा-दों की एक संपूर्ण कंपनी बन सके। कंपनी की पाँच दशक से लंबी यात्रा के स्तं भ है विनिर्माण में उत्कृकष्टिता, नवाचार पर केन्द्रित होना और प्रौद्योगिकी के मामले में आगे रहना। गुणवत्ता् और सेवा के उच्चेतम मानकों को बनाये रखकर कंपनी ने संस्थाागत और खुदरा ग्राहकों के साथ एक मजबूत रिश्ताे निर्मित किया है। फिनोलेक्सय केबल्से ने चार अत्यारधुनिक संयंत्र स्थाापित किये हैं। यह विनिर्माण संयंत्र पिम्प्री (पुणे), उर्से (पुणे), गोवा और रूड़की (उत्तराखण्डण) में स्थित हैं।
वेबसाइट: https://finolex.com/