नेटफ्लिक्स इंडिया की ‘माई’ को दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों से भी काफी अच्छी प्रतिक्रियाएं मिली हैं। शानदार परफॉर्मेंस के साथ बेहतरीन रूप से तैयार की गई थ्रिलर सीरीज वास्तविक दृष्टिकोण पेश करती है और आपको शील चौधरी (साक्षी तंवर) के साथ भावनात्मक रूप से जोड़ती है। एक आहत मां जो न्याय की खोज में लखनऊ की भूलभुलैया में भटकती है।
इस सीरीज में अपनी छाप छोड़ने वाले एक और बेहतरीन कलाकार हैं- अनंत विधात। अलग-अलग जोनर में अद्भुत अदाकारी करने वाले अनंत, विभिन्न शेड के किरदार और भूमिकाएं निभाने की क्षमता रखते हैं। उन्हें अक्सर सबसे वर्सेटाइल एक्टर का खिताब दिया जाता है, जो परदे पर कठिन से कठिन भावनाओं को व्यक्त कर, दर्शकों का मनोरंजन कर सकते हैं।
‘माई’ में भी एक्टर अनंत विधात अंडरडॉग प्रशांत की भूमिका में दर्शकों का दिल चुरा लिया है। वह अपनी भूमिका में ना तो बहुत ज्यादा और ना ही कम होते हैं और उसमें एक जरूरी गहराई लेकर आते हैं। अनंत का मानना है कि एक्टर को बस उसे यूं ही निभा देने की बजाय एक भूमिका में कुछ अपनी तरफ से जोड़ना चाहिए। हर प्रोजेक्ट के साथ मैं ज्यादा सतर्क हो रहा हूं कि मैं सामने कुछ अनोखा पेश कर पा रहा हूं या नहीं?”
इस भूमिका को चुनने की वजह के बारे में एक्टर अनंत विधात आगे कहते हैं, “जब मैंने पहली बार स्क्रिप्ट पढ़ी, तो मैं बहुत खुश था। मुझे लगा कि प्रशांत का मेरा किरदार बहुत ही जटिल और कई परतों वाला है। उसे सिर्फ ब्लैक या व्हाइट किरदार के रूप में बयां नहीं किया जा सकता। बुरी चीजें करने के बावजूद, उसमें कुछ क्वालिटी भी हैं जो उसे अच्छा बनाती हैं। उसे आप चालाक या धूर्त नहीं कह सकते, वह सोच समझकर कदम उठाता है और उसे अपने फायदे में कर लेता है। तो, बतौर एक्टर इस संतुलन को बनाए रखना काफी दिलचस्प था और मुझे उसे निभाना में वाकई काफी मजा आया।”
अपनी बात रखते हुए उन्होंने यह भी कहा, “हमारी इंडस्ट्री में काम मिलना आसान है, लेकिन अच्छा काम मिलना मुश्किल और मेरे लिये काम की संख्या से ज्यादा उसकी गुणव्त्ता मायने रखती है। मैं खुद को एक कलाकार के रूप में स्थापित करना चाहता हूं, जिसका दमदार प्रोजेक्ट और बेहतरीन कहानियों में किरदार हो। और ‘माई’ का हिस्सा बनना ऐसा करने की दिशा में एक अच्छा कदम रहा है।”
‘माई’, अब स्ट्रीम हो रही है, एक्सक्लूसिव रूप से नेटफ्लिक्स पर