ऊषा इंटरनेशनल ने जापान के जैनोम कॉर्पोरेशन के साथ अगले 20 साल के लिये अनुबंध किया जैनोम कॉर्पोरेशन दुनिया का सबसे बड़ा हाई-टेक सिलाई मशीन निर्माता है



भारत में टेक्नो्लॉजिकली एडवांस्डब सिलाई मशीनों की कैटेगरी की वृद्धि के लिये कंपनी की प्रतिबद्धता पर जोर दिया


31 मार्च, 2022: भारत की प्रमुख कंज्यूोमर ड्यूरेबल्से कंपनी और सिलाई मशीन की कैटेगरी में अग्रणी ऊषा इंटरनेशनल ने आज जापान की सिलाई मशीन कंपनी जैनोम कॉर्पोरेशन के साथ अपने सहयोग को अगले 20 वर्षों के लिये बढ़ाया है। यह अनुबंध टेक्नोालॉजिकली एडवांस्डन सिलाई मशीनों की पेशकश के द्वारा मौजूदा और नये जमाने के ग्राहकों की बदलती जरूरतों को पूरा करते हुए बाजार को और भी बड़ा बनाने के लिये कंपनी की प्रतिबद्धता पर जोर देता है। भारत में सिलाई मशीन कैटेगरी के लिये वृद्धि की अपार संभावना है और ऊषा फुली ऑटोमैटिक सिलाई मशीनों के इस व्यावसाय में वृद्धि का नेतृत्व  करने का लक्ष्य् रखती है और कंपनी को अगले 10-15 सालों में इस व्याोवसाय के दोगुना होने की उम्मीृद है। 


जैनोम कॉर्पोरेशन के साथ ऊषा की भागीदारी 1993 में शुरू हुई थी, जब उसने पहली बार भारत में जैनोम की मशीनों का विपणन आरंभ किया था। आज इस कैटेगरी के बाजार में 65% हिस्सेरदारी के साथ कंपनी को गर्व है कि उसने भारत में फुली ऑटोमैटिक सिलाई मशीनों का बाजार विकसित किया है।


उपयोगकर्ता के लिये अनुकूल ऊषा जैनोम सिलाई मशीनें भारत के सिलाई प्रेमियों को काफी पसंद आई हैं, क्योंाकि उनकी गुणवत्तार उन्ननत है और वे सभी आयु समूहों के लिये सिलाई के अत्यारधुनिक अनुभव की पेशकश करती हैं, जिससे ग्राहकों के साथ इस ब्राण्डन का रिश्तार और मजबूत हो जाता है। जापानी टेक्नो लॉजी में नवाचारों और प्रीमियम फीचर्स की पेश करती हुईं ये सिलाई मशीनें सिलाई का पूरा अनुभव शानदार और उन्नुत बना देती हैं।


इस साझेदारी पर अपनी बात रखते हुए, सिलाई मशीन व्युवसाय के प्रेसिडेंट श्री प्रवीण कुमार साहनी ने कहा, “टेक्नोझलॉजिकली एडवांस्डए और यूजर-फ्रेंडली उत्पापदों की पेशकश के लिये ऊषा की प्रतिबद्धता हमारे कॉर्पोरेट दृष्टिकोण में शामिल है और जब ऊषा ने भारत में ऑटोमैटिक सिलाई मशीनों के बाजार का विस्ताोर करने पर विचार किया तब सिलाई मशीनों में वैश्विक अग्रणी होने के नाते जैनोम कॉर्पोरेशन एक साझीदार के रूप में हमारी स्वाकभाविक पसंद थी। हमने 1993 में भारत में उनके उत्पाेदों का विपणन (मार्केटिंग) शुरू किया और आज  हुआ यह समझौता हमारी साझेदारी को और भी मजबूत करेगा तथा भारत में सिलाई मशीन उद्योग को नई ऊँचाइयों पर ले जाएगा। हमारा लक्ष्यत है अनुभव पर केन्द्रित होकर सिलाई के सेगमेंट की वृद्धि करना।”






उन्होंभने आगे कहा, “ऊषा में हमारे लिए उपभोक्ताउ सबसे महत्वलपूर्ण हैं और हम हमेशा उपभोक्ताशओं की जरूरतों को समझने, इनका अनुमान लगाने के लिए प्रयासरत रहते हैं और यहां तक कि आज के उपभोक्ताा की मांगों को भी निर्मित कर रहे हैं। जैनोम के साथ हमारा यह नवीकृत सहयोग इसी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। जापानी टेक्नो लॉजी से पावर्ड और फुली ऑटोमैटिक ऊषा जैनोम सिलाई मशीनें अपने उपयोगकर्ता के लिये अनुकूल खूबियों के साथ किसी भी रचनात्महकता को जीवंत करने के लिये बिलकुल सही विकल्पृ हैं और इनकी कीमतें भी हमारे ग्राहकों की सभी जरूरतों और इच्छा ओं से मेल खाती हैं और बेहद उपयुक्तं हैं।”


भारत में सिलाई को अपनाने वाले उपभोक्तांओं की संख्याह में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है और इसका श्रेय जीवन के एक कौशल सीखने के प्रति बढ़ते लगाव को, ‘डू इट योरसेल्फह’ की संस्कृ ति को और उन उपभोक्ताजओं को जाता है, जो एक रचनात्मंक शौक को अपना रहे हैं। इससे उन्हेंह अपनी अनूठी रचनात्महक अभिव्यरक्तियों को एक रूप और चेहरा देने की अनुमति मिलती है। यह अत्या धुनिक और यूजर-फ्रेंडली ऊषा जैनोम मशीनें उन्हीं  ग्राहकों पर लक्षित हैं। आज लोग ऐसे उत्पािद चाहते हैं, जो ऐसी यूजर-फ्रेंडली टेक्नोनलॉजी की पेशकश करते हों, जिससे उन्हेंष उनका शौक पूरा करने में मदद मिले और उनकी जीवनशैली भी समृद्ध बनाए। ऊषा ने सिलाई प्रेमियों के सफर में उन्हेंे सहयोग और सहायता देने के लिये एक संपूर्ण परितंत्र बनाया है और कंपनी भारत में इस कैटेगरी के निर्माण हेतु एक्सनपेरिएंशल मार्केटिंग में निवेश कर रही है, जिसमें सिखाना, फॉलो करने के लिये आसान कंटेन्ट , पोस्टु सेल डेमो और सर्विस के साथ ही मशीन के विभिन्नह फीचर्स पर ट्यूटोरियल्सं शामिल हैं, जैसे फुट एसेसरीज का इस्ते माल कैसे करें।


जापानी टेक्नो लॉजी वाली ऑटोमैटिक सिलाई मशीनों की ऊषा जैनोम श्रृंखला ने उत्कृेष्ट  और उपयोग में सरल फीचर्स से युक्त  विश्वट-स्त रीय मशीनों की पेशकश करते हुए इस कैटेगरी में गहराई तक जाने में ऊषा की मदद की है। इनमें स्ट्रेकट स्टिच मशीनें, इंडस्ट्री यल मशीनें, ऑटोमैटिक ज़िग ज़ैग मशीनें और कंप्यूकटराइज्डट एम्ब्रॉ इडरी तथा क्विल्टिंग मशीनें शामिल हैं। इनमें से हाई-एंड मेमोरी क्राफ्ट एम्ब्रॉंइडरी मशीनें बाजार की वृद्धि में उल्ले खनीय हीरो प्रोडक्ट्सस रही हैं। यह इस्तेंमाल में आसान, कई काम करने वालीं, विशेषताओं से समृद्ध हैं और एक आर्टिस्टिक डिजिटाइजर के साथ आती हैं, ताकि उपभोक्तान आईफोन और एंड्रॉइड सिस्टिम्स , दोनों के साथ मशीन की वाई-फाई अनुकूलता का इस्तेडमाल कर डिजाइन से लेकर काम पूरा होने तक के अपने सफर को आसान बना सकें।


हमारी फ्लैगशिप ऊषा जैनोम मशीनों में से कुछ हैं- क्विल्टस मैजिक, ड्रीम मेकर 120, डिजाइन क्राफ्ट, स्यूम मैजिक, स्टिच मैजिक, मिस्टिक, वंडर स्टिच प्ल स, स्टाकइल स्टिच, वंडर स्टिच, एक्से ला डीएलएक्सट, एल्योंर डीएलएक्सइ, माय फैब बार्बी, मार्वेला, ड्रीम स्टिच, आर्टिस्टिक डिजिटाइजर जेआर. के साथ एमसी 450ई, डिजिटाइजर एमबीएक्सक के साथ एमसी 15000, एमसी 8200 क्यूटसीपी एसई, आर्टिस्टिक डिजिटाइजर जेआर के साथ एमसी 550 ई, आर्टिस्टिक डिजिटाइजर के साथ एमसी 9850, स्का यलाइन एस9 और 6700 पी। 


विस्तृइत जानकारी के लिये, कृपया www.usha.com या ushasew.com पर जाएं।

Popular posts
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
Cadbury Dairy Milk Fans create over 1 million versions of their Favourite Chocolate through Madbury 2020
Image
हर जुबां पर बुंदेली ज़ायके का स्वाद चढ़ाने आ रहा बुंदेली शेफ सीजन-2 18 से 45 वर्ष तक की बुंदेली महिलाएं ले सकती हैं हिस्सा प्रतियोगिता में देश के किसी भी कोने से ले सकते हैं भाग बुंदेली शेफ विजेता को मिलेंगे 50 हजार रुपये तक के आकर्षक उपहार
Image