13 वर्षीय रिया जादोन ने ऊषा द्वारा प्रस्तुेत 11वीं डीजीसी लेडीज ओपन अमेचर गोल्फय चैम्पियनशिप 2022 जीती*



नई दिल्लीग, 8 अप्रैल, 2022: ऊषा द्वारा प्रस्तुवत डीजीसी लेडीज ओपन अमेचर गोल्फम चैम्पियनशिप 2022 के 11वें संस्कीरण के जोरदार मुकाबले वाले फाइनल में 13 साल की रिया जादोन ने  78,80,74 के टाइटल स्को‍र के साथ बाजी मारी, जबकि उसकी बड़ी बहन 15 वर्षीय लावण्याा जादोन का स्कोनर 76,79,79 रहा। रिया ने जूनियर गर्ल्सा ट्रॉफी भी जीती। इस साल के टूर्नामेंट में सौ से ज्यालदा महिला गोल्फनर्स ने भाग लिया था, जिसे दो साल के अंतराल के बाद दिल्लीब गोल्फर क्लसब में फिर से आयोजित किया गया था।


पुरस्कागर वितरण समारोह में ऊषा इंटरनेशनल की वाइस प्रेसिडेंट सुश्री अंजु मुंजाल ने कहा, “सक्रिय और स्वसस्थव जीवनशैली को बढ़ावा देने के हमारे सिद्धांत के तहत ऊषा को ऐसे गोल्फि प्लेयटफॉर्म्सस प्रायोजित करने पर गर्व है, जिन्होंीने जूनियर और शौकीया खिलाड़ियों को चैम्पियन बनने का रास्ता  दिखाया है। आज उनमें से कई महिलाएं  ‘पेशवर’ महिला गोल्फ र्स हैं और हमें खुशी है कि उनमें से कुछ आज यहाँ हमारे साथ हैं।”


इस पर दिल्लीत गोल्फह क्ल्ब की महिला कप्ताकन मोनिका टंडन ने कहा, “ऊषा के साथ हमारा रिश्ताप पुराना है और वह इस प्रकार के प्लेोटफॉर्म्सक का आधार रहा है, जिन्होंेने इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली हर महिला समेत महिला गोल्फकर्स को लंबे समय तक बढ़ावा और सहयोग दिया है। खिलाड़ियों ने काफी साहस और प्रतिभा दिखाई और हम उन्हेंो भविष्य़ के लिये शुभकामना देते हैं।”


ऊषा 30 साल से ज्या दा समय से दिल्लीक गोल्फन क्लिब की एक लंबे समय की भागीदार है। यह ब्राण्डव दशकों से देशभर में समावेशी खेलों की पहलों की एक व्याापक श्रृंखला का उत्सा्ही सहयोगी और उन्हें  बढ़ावा देने वाला रहा है। यह पहलें उभरते खिलाडि़यों को अपनी लगन पर चलने के लिये प्रोत्सा्हित और प्रेरित करती हैं। ऊषा की ऐसी पहलों में से कुछ हैं मुंबई इंडियंस टीम के साथ लंबे समय से भागीदारी, क्रिकेटर मिताली राज के साथ हालिया भागीदारी, दिव्यांयगों के लिये क्रिकेट, कम सुविधा-प्राप्तह लोगों के लिये अल्टिमेट फ्लाइंग डिस्क ; मल्लयखम्बक, सियात खनाम और कलारी जैसे प्राचीन एवं देशज खेल, दृष्टिबाधितों के लिये खेल (एथलेटिक्सल, कबड्डी, जूडो और पावरलिफ्टिंग), और फुटबॉल।

Popular posts
उद्यमिता के लिए सशक्तिकरण: कैसे तिरोदा की महिलाएं ग्रामीण अर्थव्यवस्था चला रही हैं
Image
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
येशु एक अनकही और अनसुनी कहानी है, जिसे पहली बार हिंदी के सामान्य मनोरंजन चैनल पर दिखाया जा रहा है‘‘- विवान शाह
Image