यूपी से जातिवाद को खत्म करना है, अब गरीब तय करेगा राजनीति का एजेंडा: सीएम योगी



उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022)के अंतिम और सातवें चरण के मतदान से पहले न्यूज़ 18 इंडिया के मैनेजिंग एडिटर अमिश देवगन के साथ खास बातचीत की. इस दौरान सीएम योगी ने यूपी में परिवारवाद और जातिवाद से ऊपर उठकर राजनीति करने की बात कही है. सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ गरीब और पात्र व्यक्ति तक पहुंचा है. उन्होंने कहा कि 2014 के बाद यूपी में जो ट्रेंड चला है वह परिवारवाद की राजनीति को खत्म करना है. जातिवाद को खत्म करना है. राजनीति का एजेंडा गरीब तय करेगा. नौजवान तय करेगा, महिलाएं तय करेंगीं और किसान तय करेगा.



सीएम योगी ने कहा कि 2017 में भी 80 फीसदी सीटें मिली थीं. 2019 लोकसभा चुनाव में यही हुआ था. ये ट्रेंड बना हुआ है और यही ट्रेंड आगे भी बना रहेगा. यूपी की जनता परिवारवाद, माफियावाद की भुक्तभोगी है. वे इसे तिलांजलि दे चुकी है.


सवाल- 6 चरणों के चुनाव के बाद मन में क्या है?

जवाब- गरीब कल्याण के लिए सरकार ने काम किया 2022 में फिर से पूर्ण बहुमत की सरकार


सवाल- नतीजों की घड़ी आ गई, आगे की क्या तैयारी है?


जवाब-सुरक्षा के मुद्दे पर बीजेपी को जन समर्थन 2014 के बाद राजनीति का ट्रेंड बदला जनता ने परिवारवाद को खारिज किया एजेंडा युवा तय करेगा, महिलाएं तय करेंगी राजनीति का एजेंडा गरीब तय करेंगे PM की योजनाओं से जन समर्थन मिला


सवाल- आप जब पीछे मुड़कर देखते हैं तो क्या मन में आता है?


जवाब-रामगढ़ताल 1400 एकड़ में फैला हुआ है पहले ये क्षेत्र अपराध और अराजकता का गढ़ 2017 के बाद यूपी की तस्वीर बदली है गोरखपुर को 4 लेन की कनेक्टिविटी मिली है लोग रामगढ़ताल में आकर बदलाव देखते हैं


सवाल- आप अपने 5 साल के कार्यकाल में ऐसा कौन सा काम नहीं कर पाए, जो आगे करना चाहेंगे?


जवाब- हमने कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ी 2017 में लोक कल्याण संकल्प जारी किया संकल्प वही, जिसका कोई विकल्प नहीं बीजेपी सरकार ने संकल्प को पूरा किया अपराध और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस सुरक्षा पर हमारा सबसे ज्यादा फोकस रहा 2017 के बाद आगे भी अपनी नीतियों को बढ़ाएंगे


सवाल- पुराने वक्त को आप कभी याद करते हैं?


जवाब- पुराने दौर से मैं अलग नहीं हूं सेवा के संकल्प का दायरा बढ़ा है आज पूरे प्रदेश की सेवा करने का मौका


सवाल- परिवार के लिए कुछ करने का मन में आता है?

जवाब- परिवारवाद हमारी नीति नहीं है 25 करोड़ जनता मेरा परिवार है 


सवाल- शुरुआती दौर में 80-20 की गूंज सुनाई दी बाद में बुलडोजर तक आए?


जवाब- 2017 में बीजेपी कितनी सीट पाई यूपी की जनता परिवारवाद के खिलाफ है माफिया के खिलाफ बुलडोजर चलता रहेगा बुलडोजर बाबा कहना लोगों का प्यार है


सवाल- अगर 2022 में पूर्ण बहुमत की सरकार नहीं बनी तो?


जवाब- अगर-मगर का कोई सवाल नहीं है यूपी का चुनाव 80-20 का चुनाव है यूपी में बीजेपी 80 फीसदी सीट जीतेगी विपक्ष 20 फीसदी सीटों पर सिमट जाएंगे


सवाल- चुनाव प्रचार के बाद अब आप कितना आंकड़ा देना चाहते हैं?


जवाब-80 फीसदी सीटें बीजेपी जीतेगी अब तक बीजेपी को जन समर्थन मिला बीजेपी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी


सवाल- शाह के बयान का मायावती ने समर्थन किया, तो क्या योगी आदित्यनाथ अगस्त में मायावती से राखी बंधवाएंगे?


जवाब- 2019 के लोकसभा चुनाव में 80 फीसदी सीट जीती 2019 के लोकसभा में बीएसपी दूसरे नंबर पर थी मीडिया के सारे आंकड़े फेल हो गए


सवाल-बीएसपी आपको दूसरे नंबर की पार्टी दिखती है?


जवाब- चुनाव का रुझान कुछ ऐसा ही है 


सवाल- एसपी से या फिर  बीएसपी में से किसको टक्कर में देखते हैं?


जवाब- 20 फीसदी में एसपी, बीएसपी, कांग्रेस सब हैं 80 फीसदी सीटों के साथ बीजेपी की सरकार


सवाल- मुख्तार अंसारी के बेटे का बयान आया कि मैं अखिलेश यादव को कह कर आया हूं कि 6 महीने तक किसी का ट्रांसफर नहीं होगा. पूरा हिसाब-किताब होगा?


जवाब- जैसा बाप वैसा बेटा, जनता इनको इस लायक नहीं छोड़ेगी जनता इनको उस लायक नहीं छोड़ेगी

जनता हिसाब किताब करने लायक नहीं छोड़ेगी एसपी की संवेदनशीलता गरीब के प्रति नहीं महिलाओं की सुरक्षा के प्रति संवेदना नहीं एसपी की संवेदना माफिया, अपराधियों के प्रति आतंकवादियों के प्रति संवेदना है एसपी की


सवाल-यूपी की लड़ाई जिन्ना से शुरू हुई…और आतंकवाद पर आ गई...PM मोदी आतंकवाद को साइकिल से जोड़ रहे हैं...तो आप भी SP के तार आतंकवाद से जोड़ रहे हैं?


जवाब- एसपी ने बेशर्मी के साथ आतंकवादियों का समर्थन कि या आतंकियों को समर्थन करने के लिए पार्टी का रजिस्ट्रेशन?

2003-04  से लेकर 2012-13 में एसपी की सरकार अखिलेश सरकार में काशी के संकट मोचन मंदिर में हमला अयोध्या और काशी के कचहरी में आतंकी हमला गोरखपुर, कानपुर में हमले किए गए उन आतंकियों के मुकदमे वापस लिए गए अहमदाबाद बम ब्लास्ट में आतंकी को फांसी आजमगढ़ के आतंकी का बाप एसपी का नेता अखिलेश यादव के साथ आतंकी के बाप की फोटो अखिलेश ने आज तक खंडन नहीं किया राष्ट्रनायकों की बात करने पर विपक्ष को दिक्कत राष्ट्रवाद के जवाब में विपक्ष पाक का गुणगान करता है


सवाल- प्रियंका ने आरोप लगाया कि बीजेपी मुद्दों की बात नहीं करती, आतंकवाद, जिन्ना, हिंदू-मुसलमान की बात करती है?


जवाब- आतंकवाद भी एक मुद्दा है राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा है  विकास की बात बगैर सुरक्षा के नहीं हो सकती बीजेपी को आधी आबादी सपोर्ट कर रही है महिलाओं का समर्थन सुरक्षा के मुद्दे पर मिल रहा

महिलाओं को भरोसा पीएम और योगी पर है


सवाल- पूरा विपक्ष आपके मठ में जाने का इंतजार कर रहा है?


जवाब- लखनऊ की सत्ता का संचालन मठ की तरह जिसमें पारदर्शिता, प्रतिबद्धता और इमानदारी हो

अंत:करण से भाव भी हो वही मठ की निष्ठा है अपनी हार को स्वीकार कर चुका है विपक्ष अखिलेश ने विदेश भागने का टिकट बुक कराया है मैं तो गोरखपुर आता जाता रहता हूं


सवाल- नोएडा आप कई बार गए. आपको मन में कोई घबराहट है कि सत्ता में लौटकर आएंगे कि नहीं?


जवाब- जीवन का एक ही संकल्प लोककल्याण का मार्ग 25 करोड़ लोगों के जीवन का विकास ही संकल्प

नोएडा जाने के बाद मुझे कोई ख्याल नहीं आया लोककल्याण का मार्ग प्राणी मात्र के कल्याण के लिए

लोककल्याण की योजनाओं से लोगों को जोड़ना


सवाल-   यूपी में लंबे वक्त से मुस्लिम वोटों का बंटवारा होता रहा है...कुछ वोट सपा तो कुछ बीएसपी और कांग्रेस में बंटते रहे हैं...लेकिन इस बार दावा किया जा रहा है कि मुस्लिम वोट सपा के साथ Intact है।


जवाब-2019 में क्या हुआ था? यूपी में कोई दूसरा वोटबैंक नहीं यूपी में सिर्फ बीजेपी का ही वोटबैंक

80 फीसदी लोग बीजेपी को चुनाव जिताना चाहते हैं


सवाल-पूर्वांचल में ओबीसी वोटर की अहम भूमिका है...यादव परंपरागत तौर पर सपा का वोटर माना जाता है...लेकिन अब तो स्वामी प्रसाद मौर्य और ओपी राजभर भी सपा के साथ आ गए हैं...इसकी भरपाई बीजेपी कैसे करेगी


जवाब- ओवैसी एक फैक्टर हो सकता है राजभर और मौर्य खुद चुनाव हार रहे हार के डर से अपनी सीट छोड़कर गए जहां गए वहां भी चुनाव हार रहे हैं


सवाल- वहीं डिंपल यादव ने भगवा पर सवाल उठा दिया है और कह दिया कि आपके कपड़े का रंग जंग लगने जैसा है..


जवाब- ये संगत का असर है राम भक्तों को देखना नहीं चाहते राम भक्तों पर गोली चलाने वालों से अच्छे की उम्मीद नहीं  पेशेवर अपराधियों और माफियाओं को संरक्षण देते हैं आतंकियों के प्रति संवेदना व्यक्त करती है एसपी समाजवादी पार्टी रामभक्तों के प्रति संवेदना नहीं दिखाएगी


सवाल- आप भी तो अखिलेश यादव को दंगेश कहते हैं?


जवाब- सर्वाधिक दंगे उनके शासनकाल में हुए 700 दंगे अखिलेश यादव के कार्यकाल में हुए

सैकड़ों लोग मारे गए, हजारों लोग बेघर हुए


सवाल-प्रधानमंत्री मोदी बनारस पहुंचे,..रोड शो किया..चाय की दुकान पर चाय पी...बनारसी पान भी खाया...मोदीजी के कमान संभालने से सातवें चरण में कितना फायदा होते हुए देख रहा है।


जवाब- प्रधानमंत्री हमेशा सड़क पर थे कोरोनाकाल में विपक्ष कहां था वैक्सीन बनाने वालों का पीएम ने सपोर्ट किया कुछ लोग भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे थे


सवाल- क्या आपको लगता है कि वैक्सीन बड़ा मुद्दा होगा?


जवाब- वैक्सीनेशन एक बड़ा मुद्दा है लोगों की जान बचाने में मदद मिली कोरोना प्रबंधन से तीसरी लहर नहीं आई


सवाल- कोरोना काल में जिस तरह की तस्वीरें दिखीं, उससे आप परेशान थे?


जवाब-कोविड प्रबंधन को दुनिया ने सराहा मृत्युदर न्यूनतम स्तर पर थी रिकवरी रेट भी सुधर रहा

भूख से किसी की मौत नहीं हुई यूपी सरकार ने मैनेज करके दिखाया


सवाल- विपक्ष आरोप लगा रहा है कि यूक्रेन के मुद्दे को बीजेपी भुनाने की कोशिश कर रही है?


जवाब- विपक्ष के सवाल उनकी निराशा को दिखाता है हजारों बच्चों को केंद्र सरकार ने सुरक्षित निकाला

52 बच्चों और अभिभावकों से मुलाकात की बच्चों ने मोदी सरकार की कामकाज की तारीफ की

दूसरे देशों ने भारत जैसी कोई सुविधा नहीं दी भारत की दुनिया के देशों के छात्रों ने तारीफ की

भारत के बच्चों को फ्री में लाने की सुविधा दी यूपी ने भी बच्चों को सुरक्षित पहुंचाने का काम किया


सवाल- कांग्रेस का आरोप, बीजेपी हर काम को इवेंटमैनेजमेंट के तहत करती है?


जवाब- कांग्रेस सरकारों में लोगों को उनके हाल में छोड़ दिया जाता था 1977 से 17 तक 50 हजार बच्चे इंसेफलाइटिस से मरे देश और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी क्या कर रही थी? 4 बार एसपी की सरकार थी, 3 बार बीएसपी की सरकार थी? 50 हजार बच्चे जो मरे, वो गरीबों के बच्चे थे कोरोना काल में विपक्ष दिखाई नहीं दिया 2 साल तक जनता के बीच विपक्ष नहीं था


सवाल- लाभार्थी वर्ग बीजेपी के लिए वोट कर रहा है?


जवाब- हम अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं पिछले 5 साल में जनता को अधिकार मिले पिछली सरकारों में इत्र वाले मित्र खा जाते थे 2017 से पहले गरीबों को योजनाओं का लाभ नहीं मिला बीजेपी सरकार में गरीबों को योजनाओं का लाभ मिला 

सवाल-  आप अपने लिए लिए कुछ चुनौती मानते हैं?


जवाब- लोक कल्याण के लिए पाखंड को तोड़ना है तोड़ते हैं 25 करोड़ जनसंख्या के प्रति हमारी प्रतिबद्धता

बीजेपी का हर कार्यकर्ता योगी है बीजेपी का कार्यकर्ता ही मुख्यमंत्री बनेगा लोककल्याण संकल्प पत्र के तहत काम करेगी


सवाल- 5 साल बाद यूपी को आप कैसे देखते हैं?


जवाब-यूपी की अर्थव्यवस्था देश की नंबर-वन होगी विकास के कार्यों को आगे ले जाने का काम होगा


सवाल- आपने कहा मुसलमानों से रिश्ता मेरा वही है. जो उनका रिश्ता मुझसे है इसका क्या मतलब है?


जवाब- मुस्लिमों का जैसा मेरे साथ व्यवहार, वैसा मेरा व्यवहार मुस्लिम मुझसे प्यार करते हैं, मैं उनसे प्यार करता हूं


सवाल- आपने कहा...देश शरिया से नहीं...संविधान से चलेगा...गजावा-ए-हिंद का सपना कभी पूरा नहीं होगा...आप हमेशा एक समुदाय विशेष के लोगों के खिलाफ इतने तल्ख क्यों रहते हैं


जवाब- देश संविधान से चलना चाहिए बाबा साहब ने संविधान दिया है 135 करोड़ का देश संविधान से चलेगा गजवा ए हिंद का सपना कयामत तक पूरा नहीं होगा


सवाल- एक ऐसी चीज जो इस चुनाव में सबसे ज्यादा यादगार है?

जवाब- जनता जनार्दन का स्नेह मिला सुरक्षा और गरीब कल्याण के लिए काम किया समर्थन बताता है कि 5 साल की मेहनत सार्थक रही


सवाल- किसी चरण में आपको सबसे ज्यादा चिंता हुई हो?

जवाब- हम चिंता नहीं करते, पूरी इमानदारी के साथ काम करते हैं

 

सवाल- परिवारवाद की सबसे ज्यादा बात करते हैं, लेकिन योगी अपने परिवार के बारे में क्या सोचते हैं?

जवाब- 25 करोड़ लोगों को ही मैंने परिवार माना है उनके सुख में सुखी होना, उनके दुख में दुखी होना


सवाल- आप अपनी मां से भी बात करते हैं?

जवाब- मां से बात नहीं हुई चुनाव के बाद मां के पास जाने का मन है मेरे बचपन की शिक्षक मेरी मां ही है

मां ने मुझे लिखना पढ़ना सिखाया माताओं बहनों के काम से मां खुश होती होंगी

Popular posts
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
Corteva Agriscience® launches Novlect™ offering rice farmers weed control herbicide with added soil benefits OR Corteva Agriscience® launches Novlect™, bringing farmers a new herbicide to control weed in rice fields The new herbicide provides long-lasting weed control and protects crops throughout the growing season
Image
कमोडिटी व्यापारी से भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बने गौतम अदाणी का अविश्वसनीय सफर
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image