Exclusive: हिजाब विवाद, CAA से लेकर यूपी चुनाव ज्वलंत मुद्दों पर अमित शाह की बेबाक राय यूपी में पूर्ण बहुमत से जीतेगी भाजपा, चार मुख्य मुद्दों पर हमें जनता का समर्थन, गृह मंत्री अमित शाह ने Network18 को दिए खास इंटरव्यू में बताया



• भाजपा यूपी चुनाव जीत रही है। कानून और व्यवस्था, गरीब कल्याण, विकास और प्रशासन सुधार पर लोगों ने हमारा समर्थन किया है


• मेरा निजी तौर पर मानना है कि स्कूल ड्रेस कोड को सभी धर्मों को स्वीकार करना चाहिए ।


• कोविड प्राथमिकता है। सीएए पर फैसला कोविड से जुड़ा है, वापस जाने का सवाल ही नहीं ।


•समाजवादी पार्टी की निगरानी में यूएपीए और पोटा मामले वापस लिए गए, आतंकवादियों को मुक्त कराया गया ।


• समाजवादी पार्टी के शासन के दौरान कानून और व्यवस्था की स्थिति इतनी खराब थी कि केवल प्राथमिकी दर्ज करना 'बड़ी बात' थी।


• एक्सक्लूसिव साक्षात्कार में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नेटवर्क 18 के प्रधान संपादक राहुल जोशी से चर्चा की।


नई दिल्ली, 22 फरवरी 2022: देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव, ध्रुवीकरण की राजनीति, हिजाब विवाद, सीएए का मुद्दा, कोरोना की बदहवासी, आतंकवाद, सीएए, यूनिफॉर्म सिविल कोड, यूपी चुनाव में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा प्रदर्शन जैसे कई ऐसे विचारोतेजक मुद्दे हैं जिनपर इस समय पूरे देश में चर्चा चल रही है. इन सारे मुद्दे पर Network18 के एमडी और ग्रुप एडिटर-इन-चीफ राहुल जोशी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से EXCLUSIVE बात की. गृह मंत्री अमित शाह ने इस सभी मुद्दों पर अपनी बेवाक राय रखी. इंटरव्यू में गृह मंत्री ने हिजाब विवाद पर पहली बार अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि उनके विचार से स्कूल के ड्रेस कोड को सभी धर्म के लोगों को मानना चाहिए. उन्होंने कहा कि फिलहाल यह मामला कोर्ट में है. कोर्ट जो फैसला दे उसे मानना चाहिए. यहां पढ़िए पूरी बातचीत...


Q: यूपी में 300+ का नारा देने के पीछे मंशा क्या? 

A: मैं पूरे उत्तर प्रदेश का दौरा कर आपके सामने बैठा हूं. यूपी में बड़े बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बनेगी. योगी जी के नेतृत्व में जनता का मन जीतने में भाजपा सफल हुई है. विजय की बाउंड्री बीजेपी के लिए जनता लगाएगी.


Q- सर्वे में 230 से 260 सीट के बीच बीजेपी को मिल रही हैं?

A- कई बार परसेप्शन बहुत महत्वपूर्ण रहता है. सारे सर्वे करने वाले अपनी क्रेडिबिलिटी को जोड़ते हैं. सर्वे में  जनता जो बताती है वो सच हो जरूरी नहीं है.


Q- आप कौन से बड़े मुद्दों के साथ जनता के बीच गए?

A- पिछले 3 चुनाव से UP की जनता बीजेपी के साथ है. इस बार सबसे बड़ा मुद्दा लॉ एंड ऑर्डर, गरीब कल्याण है. लोगों के बीच मूलभूत सुविधाएं देना इस बार हमारा मुद्दा है. बीजेपी ने एडमिनिस्ट्रेशन में बड़ा परिवर्तन किया है. पिछली सरकारें जातिवाद के आधार पर चलीं थीं. सरकारों में जातियों का काम होता था.


Q- बीजेपी के लिए सबसे बड़ा मुद्दा लॉ एंड ऑर्डर है?

A- पहले FIR नहीं होती थी, अब FIR होती है. एसपी सरकार में एक धर्म विशेष को छूट मिलती थी. मेरठ से लोग पलायन करने को मजबूर थे. करोड़ों की जमीन गुंडे कब्जा करके बैठ गए थे. योगी सरकार में 72% डकैती में कमी आई है. लूट में 62%, रेप में 50% की कमी आई है. आजम, अतीक अहमद, मुख्तार एक साथ जेल में हैं. पहले जो परेशान करते थे, वो आज जेल की रोटी तोड़ रहे हैं. पहले हर जिले में माफिया होते थे आज एक भी जिले में बाहुबली नहीं है. हमने करीब 2000 करोड़ की संपत्ति माफियाओं से छुड़ाई है. 


Q-प्रधानमंत्री ने कहा एसपी-बीएसपी के राज में आतंकियों को छोड़ दिया जाता था?

A-  SP-BSP के समय 11 मामलों में ढील दी गई थी. 11 मामलों में UAPA लगा था, वो वापस ले लिए हैं. चुनाव में SP-BSP को जनता को A देना होगा. पोटा और UAPA हटाकर किसकी मदद की? सिर्फ वोटबैंक के लिए ऐसा किया गया? कांग्रेस शासनकाल में भी ऐसे बहुत मामले आए थे. आतंकवाद के मामले में जातिवादी पार्टियों का रवैया लचर रहा है. 


Q- योगी जी ने 80-20 का जिक्र किया, क्या हिंदू बनाम मुस्लिम है?

A- मैं नहीं मानता कि हिंदू-मुस्लिम का बंटवारा है. पोलराइजेशन जरूर हो रहा है. लेकिन गरीब, किसान भी पोलराइज हो रहा है. किसान कल्याण निधि का पैसा मिल रहा है. 


Q- हिंदू मुसलमान पोलराइजेशन नहीं देख रहे हैं?

A- वोटबैंक के हिसाब से हम नहीं देखते हैं. जिनका अधिकार, उनके साथ सरकार पर हम चलते हैं. प्रधानमंत्री की हर योजना का लोगों को लाभ मिल रहा है. पहले 2 करोड़ 62 लाख घरों में शौचालय नहीं था. हमने UP में 1 करोड़ 41 लाख घरों में बिजली पहुंचाई है. इसके अलावा 2 करोड़ 68 लाख LED बल्ब बांटे गए, 15 करोड़ गरीबों को दो साल से फ्री राशन दी, 42 लाख लोगों को आवास देने का काम हुआ. अब 2024 तक हर आदमी को घर देने का लक्ष्य है. 


Q- बीजेपी मुसलमानों को टिकट क्यों नहीं देती है?

A- मुस्लिमों के साथ वही रिश्ता है, जो सरकार का होना चाहिए. चुनाव में कौन वोट देता है, वो भी तो देखना पड़ता है. 


Q- मुस्लिमों को टिकट ना देना राजनीतिक मजबूरी है?

A-यह राजनीतिक शिष्टाचार है. सरकार संविधान के आधार पर चलती है. सरकार को देश की जनता चुनती है.


Q- कैराना में पलायन का मुद्दा आज है?

A- पलायन का मुद्दा आज भी है. कैराना जो आए हैं वो शांति से जी रहे हैं. उन्हें अब पलायन नहीं करना पड़ रहा है. यूपी में राजनीति का अपराधीकरण हुआ था. एडमिनिस्ट्रेशन का राजनीतिकरण हो गया था. बीजेपी सरकार में राजनीति का अपराधीकरण नहीं हुआ है. यूपी की जनता को परिवारवादी, जातिवादी राजनीति से छुटकारा मिला है. योगी सरकार ने यूपी को 8 वें से दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाया है. यूपी में बेरोजगारी दर 17.3 प्रतिशत थी, आज 4.1 प्रतिशत है. 1 करोड़ 61 लाख नौकरियों और रोजगार के नए अवसर मिले हैं.


Q- अखिलेश कहते हैं कि बीजेपी मुद्दों से भटक रही है?

A- अखिलेश यादव आंकड़ों के साथ जवाब दें तो अच्छा होगा. हम मुद्दों से भटके हैं, या वो मुद्दों से भटके हैं? कोविड के दौरान विश्वभर में महंगाई बढ़ी है. भारत में भी उसका असर दिखाई दिया. मोदी ने महंगाई बहुत नियंत्रित करने का काम किया है. कोविड के बाद वैश्विक महंगाई बढ़ी है. 


Q- हिजाब विवाद पर आपकी क्या राय है?

A- स्कूल के ड्रेस कोड को सभी धर्म के लोग मानें. मामला कोर्ट में है, कोर्ट जो फैसला दे उसे मानना चाहिए. मेरा व्यक्तिगत मानना है कि स्कूलों में बच्चों को धर्म से ऊपर रखना चाहिए. अगर इसमें साजिश है तो विरोधियों की मंशा सफल नहीं होगी.


Q- जयंत चौधरी को साथ लाने की आपने कवायद की. अब क्या सोच रहे हैं?

A-बीजेपी पूर्ण बहुमत से जीतने जा रही है. मैंने इतना कहा था कि जयंत गलत जगह चले गए हैं. 


Q- जयंत के लिए बीजेपी के रास्ते खुले हैं?

A-बीजेपी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है. जयंत के साथ कोई पोस्टपोल एलाएंस की जरूरत नहीं है. हमारी पार्टी का दो पार्टियों के साथ एलाएंस है. बीजेपी को किसी की जरूरत नहीं पड़ने वाली है. मोदी जी की गरीब कल्याण की योजनाओं ने तस्वीर बदल दी है. यूपी का चुनाव पूरी तरह से बीजेपी के साथ है. 70 साल तक गरीब कल्याण की सुविधा नहीं थी. 5 साल में गरीब कल्याण के लिए बेहतर काम हुआ है. 


Q- ये चुनाव धर्म और जाति से ऊपर उठकर होगा?

A- इस सबकी कांग्रेस ने शुरुआत की, SP-BSP ने इसे गहराई दी. यूपी में हमें 2019 में 65 लोकसभा सीटों में जीत मिली. राजनीति में 1+1=2 नहीं होता, कई बार 1+1=11 हो जाता है.


Q- स्टेट और केंद्र का इलेक्शन अलग होता है?

A- 2014, 17, 19 में यूपी की जनता एक रास्ते में चली है. यूपी की जनता बीजेपी के साथ आई है. मुझे पूरा भरोसा, 22 में बीजेपी की सरकार को जनता स्वीकार करेगी. 


Q- मायावती को आप कैसे देखते हैं, वो राजनीतिक तौर पर ज्यादा सक्रिय नहीं हैं?

A- मायावती की जमीन पर अपनी पकड़ है. सीट पर कितना कनवर्ट होगा, वो मालूम नहीं. 


Q- मायावती का जाटव वोटबैंक नहीं खिसकेगा?

A- जाटव वोटबैंक मायावती के साथ जाएगा. मुस्लिम वोट भी बड़ी मात्रा में मायावती के साथ जाएगा. 


Q- मायावती और बीजेपी का गठबंधन होगा?

A- बीजेपी को गठबंधन की जरूरत ही नहीं है. बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है. समर्थन अच्छा काम करने के लिए सबका चाहिए. एसपी का भी चाहिए, विपक्ष का भी चाहिए. सरकार बनाने के लिए किसी की जरूरत नहीं पड़ेगी. सबसे गरीब लोग बीजेपी के साथ जुड़े हैं. मध्यम वर्ग सुख शांति के साथ जुड़ा हुआ है. 86 लाख किसानों का ऋण माफ किया गया है. हर साल 6 हजार किसान के खाते में जाते हैं. 2 करोड़ किसानों तक किसान क्रेडिट कार्ड मिला है. 


Q- किसान आंदोलन की वजह से किसानों में गुस्सा नहीं है?

A- किसानों के बीच परसेप्शन बनाने की कोशिश हुई लेकिन किसान बीजेपी के साथ है.


Q- ब्राह्मण वोटबैंक को अखिलेश यादव साथ लाना चाहते हैं इसे कैसे देखते हैं?

A- मैं इसे मानता हूं कि यह मुद्दों से भटकना है. जातिवाद की बात करना, मुद्दों से भटकना ही तो है. हम तो गरीब, शहरी वोटर की बात करते हैं. बीजेपी ने जाति की बात नहीं की है. 


Q- चुनाव में आप ओवैसी फैक्टर को कैसे देखते हैं?

A- ओवैसी जी देशभर में दौरा करते हैं. ज्यादातर मुस्लिमों को एड्रेस करते हैं. AIMIM को वोट भी मिलता है हर बार. लेकिन किसी एक घटना को लॉ एंड ऑर्डर के साथ मत जोड़िए. लॉ एंड ऑर्डर का मामला तब होता, जब हम कार्रवाई नहीं करते.  दो घंटे में दोनों आरोपियों को पकड़कर कानून के हवाले कर दिया. हमने ओवैसी को सुरक्षा देने का फैसला लिया. सुरक्षा हर एक व्यक्ति को मिलनी चाहिए. मुस्लिमों में ओवैसी का आकर्षण तो है ही


Q- कांग्रेस और प्रियंका को आप कैसे देखते हैं?

A- बंगाल में कांग्रेस की जीरो सीटें आईं हैं. कांग्रेस के भविष्य की तस्वीर बंगाल में दिखी है. 


Q- पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी ने तंज कसा कि किसी भइया को यहां नहीं आने देंगे सरकार बनाने के लिए?

A- कांग्रेस की आदत है हर जगह अलग-अलग बात करना. स्वस्थ्य समाज के लिए यह ठीक नहीं है. जिसको जहां जाना है, वो वहां जा सकता है. प्रियंका मंच पर थीं, वो वहां खुश हो रहीं थीं जबकि यूपी में सम्मान की बात करती हैं. 


Q- राहुल का आरोप है कि चीन और पाकिस्तान बीजेपी सरकार की पॉलिसी की वजह से साथ आ गए?

A- राहुल गांधी जी को देश का इतिहास मालूम नहीं है. 1962 में क्या हुआ था और कांग्रेस की गलती क्या है? चीन ने जितने भी चैलेंज खड़े किए, हर चैलेंज का मुंह तोड़ A दिया गया है. चाहे गलवान घाटी का हो, चाहे पूर्व में हो हर जगह A दिया है. हर जगह भारत ने अपना स्टैंड मजबूत रखा है. भारत की सीमा और भारत के सार्वभौमत्व को बनाए रखा है. चीन के साथ मिलकर राहुल ने क्या गुफ्त-गू की?


Q- क्या यूपी में योगी आदित्यनाथ ही मुख्यमंत्री बनेंगे?

A- निश्चित रूप से योगी के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं. योगी आदित्यनाथ ही मुख्यमंत्री बनेंगे, चाहे जितनी सीटें आएं. 51 नए कॉलेज बनाने का काम किया, अब 40 मेडिकल कॉलेज बने हैं. केन-बेतवा लिंक पर काम करने का संकल्प लिया है. यूपी में विकास का नया मॉडल तैयार करके दिया है. यूपी में 5 एक्सप्रेस बनाने का काम हो रहा है. यूपी में इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ विकास का काम हो रहा है. 


Q- पंजाब में आपके गठबंधन साथियों के साथ क्या स्थिति होगी?

A- पंजाब की स्थिति ज्योतिषी ही बता सकता है. पंजाब में बीजेपी गठबंधन के साथ अच्छी लड़ाई लड़ी है. पंजाब में सुरक्षा एक बहुत बड़ी समस्या है. मोदी जी को भाषण देने से रोकना बड़ा मुद्दा है. बीजेपी को सफलता मिलेगी, कितनी मिलेगी पता नहीं. 


Q- चन्नी जी ने आपको एक चिट्ठी लिखी थी जिसका आपने जवाब दिया?

A- किसी भी दल का अलगाववादियों के साथ साठगांठ ठीक नहीं है. कोई भी सरकार ऐसी चीजों को हल्के में नहीं ले सकती. हमारी सरकार जरूर इसकी जांच कराएगी. मुख्यमंत्री जब चिट्ठी लिखता है, तो हल्के में लेने का विकल्प नहीं है.


Q- उत्तराखंड में किसकी सरकार बन रही है?

A- निश्चित रूप से उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार बन रही है. धामी जी ने बहुत कम समय में अच्छा काम किया है. उत्तराखंड में विकास के मुद्दों पर काम हुए हैं. गरीब कल्याण उत्तराखंड में भी बड़ा मुद्दा है. 


Q- तीन मुख्यमंत्री बदले, कुछ नेताओं ने छोड़ा, उसका कोई नुकसान?

A- उसका नुकसान तो होता ही है. लेकिन बीजेपी ने अच्छा काम किया है, बहुमत मिलेगा. मणिपुर में भी बीजेपी अच्छे से लड़ रही है. आतंकवादी घटनाओं को कंट्रोल करने काम हुआ है. मणिपुर में डेवलपमेंट के काम हुए हैं. पहली बार पहाड़ के लोग तारीफ कर रहे हैं.


Q- CAA कब तक लागू करेंगे?

A- कोरोना के बाद ही CAA पर विचार किया जा सकेगा. कोरोना के बाद तुरंत CAA पर फैसला करेंगे. CAA पर पीछे हटने का कोई Q नहीं है. 


Q- यूनिफॉर्म सिविल कोड पर आपका क्या विचार है?

A- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने सिविल कोड को शामिल किया है. उत्तराखंड में सरकार बनने के बाद आगे का फैसला लेंगे. व्यापक चर्चा के बाद फैसला लिया जाएगा.


Q- इमरान खान ने कहा कि इंडिया और पाकिस्तान को बैठकर विवाद सुलझा लेने चाहिए?

A-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है इस पर क्या चर्चा हो सकती है. देश की सरकारों का फैसला है कश्मीर भारत का हिस्सा है.

Popular posts
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
Corteva Agriscience® launches Novlect™ offering rice farmers weed control herbicide with added soil benefits OR Corteva Agriscience® launches Novlect™, bringing farmers a new herbicide to control weed in rice fields The new herbicide provides long-lasting weed control and protects crops throughout the growing season
Image
Donatekart helps 40,000+ coal miners of Dhanbad get food in the 2nd wave of Covid-19
Image
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image