इस वर्ल्ड् कैंसर डे पर, एसबीआई जनरल इंश्योकरेंस ने कैंसर से पीड़ित बच्चों की देखभाल के लिये कैनकिड्स को सहयोग दिया



मुंबई, 4 फरवरी, 2022: भारत की प्रमुख सामान्यह बीमा कंपनियों में से एक, एसबीआई जनरल ने वर्ल्डर कैंसर डे पर घोषणा की है कि उसने कैनकिड्स, द नेशनल सोसायटी फॉर चेंज फॉर चाइल्डएहूड कैंसर इन इंडिया के साथ गठजोड़ किया है। यह एक एनजीओ है, जो बचपन में होने वाले कैंसर की देखभाल के समूचे परिदृश्य‍ पर काम करता है। इस गठजोड़ से कैंसर के पीड़ित बच्चों  को चिकित्सा  सुविधाओं द्वारा सहायता मिलेगी। 


इंडियन कैंसर सोसायटी के अनुसार, भारत में हर साल बच्चोंि को कैंसर के 50,000 से ज्याचदा नये मामले जुड़ जाते हैं। एसबीआई जनरल समझता है कि कैंसर से पीड़ित बच्चों  के लिये गुणवत्ता पूर्ण स्वा0स्य् ज रक्षा और उपचार तक पहुँचने के लिये कई परिवारों के पास सीमित आर्थिक संसाधन हैं।


एसबीआई जनरल इंश्यो रेन्सा के एमडी और सीईओ पीसी कांडपाल ने कहा, “एसबीआई जनरल में हम बड़े पैमाने पर समाज में योगदान देने के लिये प्रतिबद्ध हैं और ऐसी संस्थानओं के साथ अपनी रणनीतिक भागीदारियाँ जारी रखेंगे, जो सकारात्मरक प्रभाव लाती हैं। बतौर एक कंपनी, हम ‘स्वाथस्य्क् ’ पर अपने सीएसआर प्रयासों में भी महत्वापूर्ण ढंग से केन्द्रित हैं और केनकिड्स के साथ अपनी भागीदारी से हम कैंसर से पीड़ित सुविधा-वंचित बच्चों  और उनके परिवारों को सही इलाज पाने में मदद देकर सहयोग प्रदान कर सकेंगे।” 


एक जिम्मे-दार कॉर्पोरेट होने के नाते, एसबीआई जनरल को ऐसी पहलकदमियां करने और ऐसा सहयोग देने पर भरोसा है, जो समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को मदद पहुंचा सकते हैं।

Popular posts
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
Cadbury Dairy Milk Fans create over 1 million versions of their Favourite Chocolate through Madbury 2020
Image
दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण को क्वालिटी मार्क अवार्ड्स 2023 से सम्मानित किया गया
Image