T20 World Cup - IND Vs NAM और शास्त्री की अनुचित परमो इशनल भारत के मौसम में अपेक्षित उम्मीदें अब पूरी तरह से खत्म हो गई हैं



नेशनल T-20 WC में भारतीय टीम अपना 5वां मुकाबला आज नामीबिया के खिलाफ दुबई स्टेडियम में खेलने उतरेगी. इस मैच के साथ ही दोनों टीमों का सफर आज इस टूर्नामेंट में खत्म हो जाएगा. भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली उम्मीदें खत्म हो गई हैं. जिसका फैसला न्यूजीलैंड के खिलाफ अफगानिस्तान को मिली हार ने कर दिया है और भारत का इस साल खिताब जीतने का सपना चकनाचूर हो चुका है. पर खास बात ये है कि हालांकि नामीबिया को हराकर विराट कोहली इस मेगा इवेंट से विदाई लेना चाहेंगे. तो वहीं बेहतर फॉर्म में चल रही गेरहार्ड इरासमस के नेतृत्व में नामीबिया भी जीत के साथ ही इस टूर्नामेंट का अंत करना चाहेगी. हालांकि इन दोनों टीमों के जीत हार से टूर्नामेंट पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. 

लेकिन भारतीय टीम के लिए यह मैच इ,लिए खास होगा क्योंकि भारतीय क्रिकेट में कप्तान और कोच के तौर पर आज विराट कोहली और रवि शास्त्री के कार्यकाल खत्म हो जाएगा. 


और सिर्फ इतना ही नहीं, जहां कोहली कप्तान के तौर पर ये आखिरी टी20 मैच होगा तो वहीं भारतीय कोच रवी शास्त्री भी अपना पद छोड़ रहे हैं. ऐसे में दोनों दिग्गज इस मुकाबले को खास बनाने में कोई कसर नही छोड़ेंगे. हालंकि, भारत ने दोनों के कार्यकाल में एक भी खिताब अपने नाम नहीं किया इस बात का मलाल ज़रूर रहेगा कि. 


दोने की इस विदाई से क्रिकेट प्रेमियों एक तरफ थोड़ी उदासी है वहीं दूसरी और प्रशंसक उनकी विदाई अच्छी देखने की उम्मीद कर रहे हैं.


इसी पर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अक्रम ने अपने सोशल मीडिया कू  पर भावनात्मक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, नामीबिया के खिलाफ आखिरी मैच में टीम इंडिया के लिए दांव पर कुछ नहीं है। फिर भी कुछ चीजें देखने वाली होंगी। मैं टी20 (T20)  क्रिकेट में विराट को आखिरी बार कप्‍तानी करते देखना चाहता हूं। रोहित-राहुल की धमाकेदार बल्‍लेबाजी और बुमराह, शमी, अश्विन व जडेजा को विकेट लेते देखना चाहता हूं। मैं अपने दोस्‍त रवि शास्‍त्री की बतौर कोच परफेक्‍ट विदाई देखना चाहता हूं। तुम्‍हारे कार्यकाल के लिए बधाई दोस्‍त।


Wasim Akram- Embed Koo

<blockquote class="koo-media" data-koo-permalink="https://embed.kooapp.com/embedKoo?kooId=357bd704-f9c1-4e3e-aea5-17877344ff93" > <div style="display: flex;flex-direction: column;width:500px; flex-grow:2; padding: 5px;"><div style="display:flex;flex-direction:column; background: #ffffff; box-shadow: 0 0 0 1.5pt #e8e8e3; border-radius: 12px; font-family: 'Roboto', arial, sans-serif; color: #424242; overflow: hidden; position: relative; " > <a class="embedKoo-koocardheader" href="https://www.kooapp.com/dnld" data-link="https://embed.kooapp.com/embedKoo?kooId=357bd704-f9c1-4e3e-aea5-17877344ff93" target="_blank" style=" background-color: #f2f2ef; padding: 6px; display: flex; border-bottom: 1.5pt solid #e8e8e3; justify-content: center; text-decoration:none;color:inherit" >Koo App</a> <div style="padding: 10px"> <a target="_blank" style="text-decoration:none;color: inherit;" href="https://www.kooapp.com/koo/wasimakramlive/357bd704-f9c1-4e3e-aea5-17877344ff93" >नामीबिया के खिलाफ आखिरी मैच में टीम इंडिया के लिए दांव पर कुछ नहीं है। फिर भी कुछ चीजें देखने वाली होंगी। मैं टी20 क्रिकेट में विराट को आखिरी बार कप्‍तानी करते देखना चाहता हूं। रोहित-राहुल की धमाकेदार बल्‍लेबाजी और बुमराह, शमी, अश्विन व जडेजा को विकेट लेते देखना चाहता हूं। मैं अपने दोस्‍त रवि शास्‍त्री की बतौर कोच परफेक्‍ट विदाई देखना चाहता हूं। तुम्‍हारे कार्यकाल के लिए बधाई दोस्‍त। #T20WorldCup</a> <div style="margin:15px 0">  </div> - <a target="_blank" href="https://www.kooapp.com/koo/wasimakramlive" >Wasim Akram  (@wasimakramlive)</a> 8 Nov 2021 </div> </div> </div> </blockquote> <script src="https://embed.kooapp.com/embedLoader.js"></script>

Popular posts
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
Cadbury Dairy Milk Fans create over 1 million versions of their Favourite Chocolate through Madbury 2020
Image
दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण को क्वालिटी मार्क अवार्ड्स 2023 से सम्मानित किया गया
Image