नुसरत भरुचा अपनी सफलता का एक पायदान और ऊपर चढ़ चुकी हैं। नुसरत को 'अजीब दास्तान' में उनकी सराहनीय भूमिका के लिए प्रतिष्ठित बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्ट्रेस नॉमिनेशन प्राप्त हुआ है।
भरूचा एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो हर किरदार में ढल जाती हैं और अपनी हर फिल्म में चमकते हुए सितारे की तरह उभरकर सामने आती हैं। अब वे जल्द ही अपनी आगामी बहुप्रतीक्षित फिल्म, 'जनहित में जारी' में नज़र आएंगी। फिल्म को राज शांडिल्य द्वारा लिखा गया है, जो ड्रीम गर्ल के निर्देशक हैं, और इसे भानुशाली स्टूडियोज़ लिमिटेड (बीएसएल) द्वारा प्रोड्यूस किया गया है।
नुसरत को नॉमिनेशन प्राप्त होने की खबर कुछ ही घंटों में वायरल हो गई, जिससे उनका अगला प्रोजेक्ट वास्तव में देखने लायक होगा। नुसरत ने अपनी हर भूमिका में दर्शकों का मनोरंजन किया है, चाहे वह 'सोनू के टीटू की स्वीटी' की स्वीटी हो या 'ड्रीम गर्ल' की माही या फिर 'अजीब दास्तान' की मीनल।
इस पर बात करते हुए नुसरत का कहना है कि, "प्रतिष्ठित बुसान इंटरनेशनल फेस्टिवल में बेस्ट एक्ट्रेस की कैटेगरी में नॉमिनेट होना वास्तव में बेहद सम्मान की बात है। 'अजीब दास्तान' एक खास फिल्म है और मेरे दिल के करीब है। चूँकि मैं अपने अगले प्रोजेक्ट, 'जनहित में जारी' की शूटिंग के बीच में हूँ, मेरे पास कुछ और करने का समय नहीं है। मैं हर फिल्म में जी-जान लगा देती हूँ, चाहे वह 'अजीब दास्तान' हो या 'जनहित में जारी'। मैं वास्तव में जेएमजे के इस किरदार के लिए दर्शकों की प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा कर रही हूँ। यह निश्चित रूप से सभी को आश्चर्यचकित करने वाला है।"
नुसरत अपने हर एक प्रोजेक्ट से दर्शकों का दिल जीत लेती हैं और 'जनहित में जारी' निश्चित रूप से सभी को पसंद आएगी। उनके किरदार के साथ-साथ कहानी को भी गुप्त रखा गया है और दुनिया भर के फैंस इस रोमांचक फिल्म के बारे में और जानने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।