77 लाख किसान परिवारों को दिए जाएंगे 1540 करोड़ रुपये - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया अनावरण*



प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि भारत सरकार की लाभकारी योजनाओं में से एक योजना है. इस योजना के तहत देश के सभी छोटे और सीमान्त किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है, जिनके पास 2 हेक्टेयर (4.9 एकड़) से कम भूमि हो. इस योजना के तहत सभी किसानों को न्यूनतम आय सहायता के रूप में प्रति वर्ष 6 हजार रुपए की आर्थिक मदद की जा रही है.ऐसी कई योजनाओं को मद्देनजर राज्य सरकारों ने भी किसानों को आर्थिक रूप से सहायता उपलब्ध करवाने के लिए कई योजनाओं की शुरुआत की है. इसी क्रम में  मध्यप्रदेश सरकार द्वारा किसानों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने हेतु “मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना” शुरू की गई है.  योजना के तहत पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसान परिवारों को 4,000 रुपये 2 किस्तों में दिए जाएगें जिससे राज्य के किसानों को सालाना 10,000 रुपये मिलेंगे.


इस योजना से के तहत प्रदेश के 77 लाख किसान परिवारों को 1540 करोड़ रूपए प्रदान किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ प्रदेश के कई मंत्रियो ने भी इसे लेकर अपने विचार व्यक्त किये और कू ऐप पर अपने विचार रखे।  


<iframe src="https://embed.kooapp.com/embedKoo?kooId=84a9e072-574c-4822-9207-dd909fcc83d8" class="kooFrame"></iframe><script src="https://embed.kooapp.com/iframe2.js"></script>


इसी कड़ी में मुख्यमंत्री के साथ मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने भी सोशल मीडिया ऐप कू के माध्यम से इस योजना के बारे में जानकारी दी।  


<iframe src="https://embed.kooapp.com/embedKoo?kooId=bdaaf092-0b4b-4de2-997e-6019d9ec2fcc" class="kooFrame"></iframe><script src="https://embed.kooapp.com/iframe2.js"></script> 


*योजना की कुछ विशेषताएं* 


 MKKY के अंतर्गत राज्य के 5 लाख किसानों को 2000 रुपये की पहली किश्त बैंक खातों में भेजी जाएगी.


किसानों को केंद्र सरकार व राज्य सरकार की ओर से जारी इन दोनों योजनाओं के तहत कुल 10000 रुपये धनराशि प्रदान की जाएगी.


किसानों को सहायता राशि की जानकरी उनके रजिस्टर्ड मोबाइल पर SMS द्वारा प्राप्त हो जाएगी.

Popular posts
उद्यमिता के लिए सशक्तिकरण: कैसे तिरोदा की महिलाएं ग्रामीण अर्थव्यवस्था चला रही हैं
Image
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
येशु एक अनकही और अनसुनी कहानी है, जिसे पहली बार हिंदी के सामान्य मनोरंजन चैनल पर दिखाया जा रहा है‘‘- विवान शाह
Image