एण्डटीवी के ‘संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं‘ के दर्शकों को इस शो के आगामी एपिसोड्स में स्वाति (तन्वी डोगरा) और इंद्रेश (आशीष कादियान) की जिंदगी में ढेर सारा ड्रामा देखने को मिलेगा। इसके साथ ही, इस शो में एक नहीं बल्कि तीन नये कलाकारों की एंट्री भी होने जा रही है। ये तीनों कलाकार देवी-देवताओं की भूमिका में नजर आयेंगे, जो स्वाति और उसके होने वाले बच्चे को आशीर्वाद देने आये हैं। एण्डटीवी के ‘संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं‘ में जल्दी ही नजर आने वाले ये तीन नये कलाकार हैं- देवी सरस्वती की भूमिका में नेहा नारंग, देवी लक्ष्मी की भूमिका में शालिनी विष्णुदेव और बाल गणेश का किरदार निभायेंगे ओवैस मलिक। अभी स्वाति (तन्वी डोगरा) की प्रेगनेंसी का सातवां महीना चल रहा है। घर में खुशियों का माहौल है, क्योंकि पूरा परिवार स्वाति की गोद भराई करने के लिये एकजुट हुआ है। इस जश्न में भगवान गणेश, देवी सरस्वती और देवी लक्ष्मी भी मानव अवतार में शामिल हो रहे हैं। स्वाति उनकी मौजूदगी को महसूस कर सकती है और बेहद खुश है।
इंद्रेश दो महीनों के लंबे समय के बाद सैमी (अंजीता पूनिया) के साथ बिधोई लौट आया है। इस बार स्वाति और इंद्रेश के रिश्ते में कई चुनौतियां आई हैं। क्या वे इन चुनौतियों से लड़ पायेंगे या फिर उनके बीच दूरियां आ जायेंगी? शो के साथ जुड़ने पर नेहा नारंग, जोकि एण्डटीवी के संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं में देवी सरस्वती की भूमिका निभा रही हैं, ने कहा, ‘‘मैं हमेशा से ही एक दैवीय किरदार निभाना चाहती थी और मैं बहुत खुश हूं कि मुझे यह मौका मिला। मैं देवी सरस्वती की भूमिका निभा रही हूं, जो ज्ञान और विद्या का प्रतीक है। मैं इस किरदार की भाषा और बोलने के लहजे को अच्छी तरह से पर्दे पर उतारने के लिये पौराणिक कथायें पढ़ रही हूं और साथ ही मेडिटेशन भी कर रही हूं, ताकि इस भूमिका के ठहराव को दिखा सकूं। पर्दे पर एक देवी का किरदार निभाना चुनौतीपूर्ण है, लेकिन इसके साथ ही संतोषप्रद भी है।‘‘ एण्डटीवी के ‘संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं‘ में देवी लक्ष्मी की भूमिका अदा कर रहीं शालिनी विष्णुदेव ने कहा, ‘‘एक देवी की भूमिका निभाना चुनौतीपूर्ण होने के साथ ही दिलचस्प भी है। पौराणिक किरदार निभाने का अपना एक अलग आकर्षण होता है। काॅस्ट्यूम, मेक-अप, डायलाॅग्स और यहां तक कि आॅरा भी एक इंसान का किरदार निभाने की तुलना में काफी अलग होता है। मैं देवी लक्ष्मी के किरदार में नजर आऊंगी, जोकि धन, संपदा और समृद्धि का प्रतीक है। मैंने इससे पहले भी पौराणिक भूमिकायें निभाई हैं और इस शो का हिस्सा बनकर मुझे बहुत खुशी हो रही है।
नेहा नारंग को देवी सरस्वती, शालिनी विष्णुदेव को देवी लक्ष्मी और ओवैस मलिक को बाल गणेश के रूप में देखिये, ‘संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं‘ में रात 9ः00 बजे, सोमवार से शुक्रवार, सिर्फ एण्डटीवी पर!