ची-ची दरोगा हप्पू सिंह!

 




एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ के दरोगा हप्पू सिंह (योगेश त्रिपाठी) आज भारतीय टेलीविजन के सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाले किरदारों में से एक है। इस किरदार ने दर्शकों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनायी है। एक बड़ी-सी तोंद, मजेदार हेयरस्टाइल से लेकर ‘न्यौछावर कर दो‘ के अपने मशहूर तकियाकलाम के साथ, उन्होंने अपनी काॅमिक टाइमिंग और अभिनय के दम पर एक जबर्दस्त छवि बनायी है। लेकिन कई लोगों को इस बारे में पता नहीं होगा कि उनकी शक्ल काफी कुछ ची-ची यानी काॅमेडी के किंग गोंविदा से मिलती है। साथ ही उनके एक्सप्रेशन भी काफी मिलते-जुलते हैं! जी हां, आपने बिलकुल सही सुना! योगेश की को-स्टार और उनकी आॅन-स्क्रीन दबंग दुल्हनिय, राजेश उर्फ कामना पाठक कहती हैं, ‘‘इसमें कोई शक नहीं कि मुझे अब तक जितने भी बेहतरीन एक्टर्स के साथ काम करने का मौका मिला है, योगेश उनमें से एक हैं। उनके एक्सप्रेशन तो लाजवाब होते हैं। जब भी मैं उन्हें देखती हूं मुझे गोविंदा जी की याद आ जाती है! उनमें काफी समानता है। वह जिस तरह से अपने हाव-भाव बदलते हैं, उनकी आंखों का मूवमेंट, उनकी हंसी सबकुछ मुझे ची-ची की याद दिलाती है। इतने सारे एक्सप्रेशन देना या इतना एक्सप्रेसिव होना आसान नहीं होता है। लेकिन योगेश इसे बड़ी ही आसानी से कर लेते हैं! उनका अपना एक अनोखा अंदाज है। उनके हाव-भाव काफी कुछ गोविंदा जी से मिलते-जुलते हैं। और जब मैंने इस बारे में योगेश को बताया तो वे खुशी से फूले नहीं समा रहे थे। एक तरह से मैंने उनका दिन बना दियाा!‘‘ कामना की तारीफ पर, योगेश त्रिपाठी उर्फ दरोगा हप्पू सिंह कहते हैं, ‘‘जिन्हें देख-देखकर एक्टिंग सीखी हो, जिनसे रोज प्रेरणा लेते हों और उन्हीं के साथ आपको कोई कम्पेयर करे इससे ज्यादा खुशी की बात और कुछ नहीं हो सकती! मैं गोविंदा जी को बचपन से देखता आ रहा हूं और वह मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा हैं। मैंने एक्टिंग की शुरूआत ही उनकी नकल करते हुए की है, जिससे मेरे अंदर का एक्टर उभरकर बाहर आया। मुझे याद है जब कामना ने कहा कि मेरी एक्टिंग में गोविंदा जी की झलक मिलती है, मुझे बहुत गर्व महसूस हुआ था। मैं बहुत खुश हो गया था! अगर लेागों को मुझमें उनकी झलक दिखती है तो ये मेरे लिये सबसे बड़ा काॅम्प्लीमेंट है।‘‘ 


देखिये, अपने फेवरेट दरोगा हप्पू सिंह और उनकी दबंग दुल्हनिया, राजेश को ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में हर सोमवार से शुक्रवार, रात 10 बजे 

सिर्फ एण्डटीवी पर!

Popular posts
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
कल की सेहत के लिए स्वस्थ होने के लिए उपयुक्त हैं
Image
उद्यमिता के लिए सशक्तिकरण: कैसे तिरोदा की महिलाएं ग्रामीण अर्थव्यवस्था चला रही हैं
Image