दर्शकों को हँंसा-हँसाकर लोट-पोट कर देने वाले एण्डटीवी के शो ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में जल्द ही एक नया चेहरे देखने को मिलेगा! मलाइका के किरदार में ढलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं ऐक्टर जसनीत कौर कान्त। मुंबई में पली-बढ़ी जसनीत ने छोटे परदे पर कुछ कैमियो भूमिकाएं निभायी हैं। मलाइका दबंग अंदाज वाली एक टाॅमबाॅय है, वहीं जसनीत विनम्र और बेहद मीठा बोलने वाली लड़की है। लेकिन समानताओं की बात करें तो जसनीत और उनके फिल्मी किरदार मलाइका दोनों का ही स्वभाव करीबी दोस्तों और परिवार के प्रति समान सुरक्षात्मक हैं और यही रवैया जसमीत को मलाइका के लिए उपयुक्त बनाता है। पलटन का हिस्सा बनने को लेकर उत्साहित जसनीत कहती हैं, ”मुझे मलाइका का किरदार बहुत पसंद आया, क्योंकि वह बहुत अलग है फिर भी मुझसे काफी मिलती-जुलती है। मेरे लिये इससे ज्यादा खुशी की बात और क्या हो सकती है! मेरी जिंदगी में यह सबसे अच्छी चीज हुई है। टीवी शोज़ में कुछेक कैमियो भूमिकाएँ और थियेटर करने के बाद, मुझे इस बात की काफी उम्मीद थी कि किसी शो में अच्छी भूमिका मिलेगी! इसके लिये मैंने कई सारे आॅडिशन दिये और फिर ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ शो मुझे मिल गया। मैंने यह शो देखा है। यह शो और इसके किरदार जितनी आसानी से काॅमेडी को पेश करते हैं वह मुझे बहुत पसंद आया था। मैं खुशकिस्मत हूँ कि मुझे इतने टैलेंटेड ऐक्टर्स के साथ काम करने का मौका मिला, इससे मैं हर दिन कुछ नया सीख पाऊँगी। इस बार दर्शकों को दबंग मलाइका का एक नया अवतार देखने को मिलेगा, क्योंकि अब इस किरदार में मैं जो आ गयी हूँ। अब दर्शकों को वाकई यह जानने की उत्सुकता होगी कि क्या नया प्लान ला रही है नई मलाइका?“
देखिये, ‘हप्पू की उलटन पलटन ‘ हर सोमवार से शुक्रवार, रात 10 बजे
केवल एण्डटीवी पर!