जातिवाद और मजबूरियों के बीच में घिरा भीमराव




रामजी (जगन्नाथ निवानगुने) के जीजाबाई (स्नेहा मंगल) के साथ सतारा चले जाने के बाद, भीमराव (आयुध भानुशाली) और उसके भाइयों पर पूरे परिवार की जिम्मेदारी आ जाती है। जीजाबाई रामजी सकपाल और भीम के बीच दरार डालने की कोशिश करती है जिससे इन दोनों के बीच गलतफहमी बढ़ जाती है। भीमराव और उसका परिवार आर्थिक तंगी के साथ-साथ भावनात्मक रूप से भी काफी परेशानियों का सामना कर रहा है। हालांकि, भीमराव हिम्मत के साथ खड़ा होता है और आनंद के साथ नई नौकरी तलाशना शुरू कर देता है। लेकिन बाला बुरी संगत में फंस जाता है और उसे चोरी करने की आदत पड़ जाती है। अपने सिद्धांतों पर चलते हुए, भीमराव बाला को जेल भेजने का मुश्किल और सही निर्णय लेता है। इस बीच, तुलसा बीमार पड़ जाती है, और आनंद एक छोटी सी नौकरी पकड़ लेता है जबकि भीम लगातार काम की तलाश करता है। इसी के साथ, गोरेगांव में जब लोगों को यह पता चलता है कि रामजी एक निचली जाति से हैं, तो लोग उनका अपमान करना शुरू कर देते हैं। उन पर हमले करते हैं और उन्हें अपने समुदाय से बाहर निकाल देते हैं। इस मौजूदा ट्रैक के बारे में बातचीत करते हुए रामजी सकपाल की भूमिका निभा रहे जगन्नाथ निवानगुने ने कहा, भीमराव कई परेशानियों का सामना कर रहा है। उसकी जिंदगी यहां से एक नया मोड़ ले रही है और वह नई राह पर निकल रहा है। अपनी मां के निधन के बाद उसके पिता ने भी उनका परित्याग कर दिया, जिसके बाद अब भीमराव के सामने कड़ी लड़ाई है। उसे भेदभाव और भुखमरी का सामना करना है और उससे लड़ना है, वित्तीय एवं भावनात्मक सदमों से बाहर निकलना है और परिवार को बांधकर रखना है ताकि वह अपने भाई-बहनों को सहयोग दे सके और उनकी शिक्षा जारी रख सके। किसी के भी सहयोग के बिना भीमराव कैसे अपनी जिंदगी के इन हालातों को बदलेंगे और इन गहन चुनौतियों से उभरेंगे?

Popular posts
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
Cadbury Dairy Milk Fans create over 1 million versions of their Favourite Chocolate through Madbury 2020
Image
येशु एक अनकही और अनसुनी कहानी है, जिसे पहली बार हिंदी के सामान्य मनोरंजन चैनल पर दिखाया जा रहा है‘‘- विवान शाह
Image