अदाणी ग्रीन एनर्जी ने 300 मेगावाट पवन ऊर्जा परियोजना के लिए एलओए हासिल किया


सार-संक्षेप

अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) की सहायक कंपनी, अदाणी रिन्यूएबल एनर्जी होल्डिंग फिफ्टीन लिमिटेड (एआरईएचएफएल) को 300 मेगावाट पवन परियोजना के लिए एलओए प्राप्त किया। 

एआरईएचएफएलने सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एसईसीआई) द्वारा 1200मेगावाट आईएसटीएस कनेक्टेड विंड पावर प्रोजेक्ट (ट्रेन्च-एक्स) स्थापित करने के लिए जारी की गई निविदा में भाग लिया।

इस परियोजना के लिए निर्धारित टैरिफ 25 साल की अवधि के लिए 2.77 रुपये/किलोवाट घंटे है।

इसके साथ, एजीईएल के पास अब 15165मेगावाट रिन्यूएबल ऊर्जा परियोजना का कुल पोर्टफोलियो है।


 22 मार्च, 2021: एजीईएल की सहायक कंपनी, एआरआईएचएफएल ने 1200 मेगावाट के आईएसटीएस-कनेक्टेड विंड पावर प्रोजेक्ट (ट्रेन्च-एक्स) की स्थापना के लिए एसईसीआई द्वारा जारी निविदा में भाग लिया था और इस निविदा के अंतर्गत 300 मेगावाट पवन ऊर्जा परियोजना स्थापित करने के लिए लेटर ऑफ अवार्ड (एलओए) प्राप्त किया था। इस परियोजना क्षमता के लिए निर्धारित टैरिफ 25 साल की अवधि के लिए 2.77रुपये/किलोवाट घंटे है।


इसके साथ, एजीईएल की कुल रिन्यूएबल क्षमता अब 15165 मेगावाट है, जिसमें से 3395 मेगावाट के रिन्यूएबल प्लांट चालूहैं और 11770 मेगावाट की परियोजनाएँ कार्यान्वयन के अधीन हैं।


इस प्रगति के बारे में, अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के एमडी और सीईओ, श्री विनीत एस. जैन ने बताया कि “पवन ऊर्जा हमारे व्यापार दृष्टिकोण का एक अनिवार्य हिस्सा है और उम्मीद है कि हमारी विकास योजनाओं में इसका महत्वपूर्ण योगदान जारी रहेगा। 300 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना का यह अवार्ड सस्टेनेबल इकोसिस्टम के निर्माण की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है, ताकि हम पर्यावरण-अनुकूल भविष्य की दिशा में कदम बढ़ा सकें।”


अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के बारे में

अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) भारत स्थित अदाणी ग्रुप का एक हिस्सा है, जिसके पास सबसे बड़े वैश्विक रिन्यूएबल पोर्टफोलियो में से एक पोर्टफोलियो है और 15 गीगावाट से अधिक क्षमता के निवेश-ग्रेड के समकक्षों की जरूरतों को पूरा करने वाले ऑपरेटिंग, निर्माणाधीन और अवार्डेड प्रोजेक्ट हैं। कंपनी यूटिलिटी-पैमाने पर ग्रिड से जुड़े सोलर और विंड फार्म परियोजनाओं का विकास, निर्माण, स्वामित्व, संचालन और रखरखाव करती है। एजीईएल के प्रमुख ग्राहकों में नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) और सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एसईसीआई) और विभिन्न राज्यों के डिस्कॉम शामिल हैं। इस वर्षकी शुरुआत में, अमेरिका स्थित थिंक टैंक, मेरकॉम कैपिटल, ने अदाणी ग्रुप को #1वैश्विक सौर ऊर्जा उत्पादन परिसंपत्ति का स्वामित्व रखने वाली कंपनी का दर्जा दिया है।

Popular posts
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
Cadbury Dairy Milk Fans create over 1 million versions of their Favourite Chocolate through Madbury 2020
Image
हर जुबां पर बुंदेली ज़ायके का स्वाद चढ़ाने आ रहा बुंदेली शेफ सीजन-2 18 से 45 वर्ष तक की बुंदेली महिलाएं ले सकती हैं हिस्सा प्रतियोगिता में देश के किसी भी कोने से ले सकते हैं भाग बुंदेली शेफ विजेता को मिलेंगे 50 हजार रुपये तक के आकर्षक उपहार
Image