1. अभिषेक निगम- वीर उर्फ सोनी सब के ‘हीरो: गायब मोड ऑन’ के हीरो
मेरा मानना है कि ‘वेलेंटाइन डे’ अपनों के साथ मनाना चाहिये, चाहे वह आपका परिवार हो, दोस्ते या फिर कोई ऐसा खास जो आपके दिल के बेहद करीब हो। जब मैं कॉलेज में था, मैं अपनी पॉकेटमनी से उस लड़की के लिये चॉकलेट्स खरीदा करता था, जिसे मैं अपनी वेलेंटाइन बनाना चाहता था। लेकिन अब सारी चीजें बदल गयी हैं और इस साल मेरा एकमात्र प्यािर, मेरा शो ‘हीरो:गायब मोड ऑन’ है। मैं पूरे धूमधाम से अपने प्यारर का जश्नत मनाने वाला हूं। यदि मैं वीर के नजरिये से ‘वेलेंटाइन डे’ को देखूं तो मुझे पूरा विश्वाेस है कि वह जारा को शहर की सबसे ऊंची जगह पर, शहर के शोर-शराबे से दूर ले जायेगा और उसके साथ क्वानलिटी टाइम बितायेगा। वह जारा के साथ डूबते सूरज और शहर की जगमगाती रोशनी का मजा लेगा।
मैं अपने फैन्सब को सिर्फ एक ही बात कहना चाहूंगा कि भले ही फरवरी को प्यावर का महीना माना जाता है, लेकिन मैं हमेशा ही उनका प्याहर और सपोर्ट पाना चाहता हूं।
2. अनाहिता भूषण- सोनी सब के ‘बालवीर रिटर्न्सा‘ की अनन्या
मेरे लिये ‘वेलेंटाइन डे’ साल के बाकी अन्यी दिनों की तरह ही है। मेरा मानना है कि अपनों के प्रति प्या र जताने के लिये या प्याेर का उत्स व मनाने के लिये कोई एक दिन नहीं होता। मुझे याद है कॉलेज के दिनों के दौरान हर किसी के हाथ में गुलाब के फूल और तोहफे हुआ करते थे। वह दिन सारे स्टूदडेंट्स के लिये पॉजिटिविटी और खुशियों से भरपूर हुआ करता था। बेशक, मुझे कॉलेज का माहौल याद आता है।
इस साल ‘वेलेंटाइन डे’ मनाने के बारे में मैंने सोचा नहीं है, लेकिन जब कोई ऐसा खास मेरे लिये होगा तो साल का कोई भी दिन हो, इसे मैं मनाऊंगी। मैं शूटिंग पर रहूंगी और इस दिन मैं अपने साथ होने का आनंद लेने वाली हूं।
मुझे लगता है कि मैं ‘वेलेंटाइन डे’ को मनाने के लिये उतनी उत्सुीक नहीं हूं, लेकिन अनन्याज का मेरा किरदार प्याैर के इस उत्सलव को जरूर मनायेगी। मुझे लगता है कि वह गुलाब के फूल, गुब्बाूरे, केक और वेलेंटाइन की पूरी सजावट के साथ इसे मनायेगी।
इस दिन मैं अपने सभी फैन्स के प्रति अपने प्याेर का इजहार करना चाहूंगी और चूंकि इस साल मेरा कोई वेलेंटाइन नहीं है तो वे सभी मेरे वेलेंटाइन होंगे। मैं इतने प्याकर और सपोर्ट के लिये सबका शुक्रिया करना चाहूंगी।
3. येशा रूगानी- सोनी सब के ‘हीरो: गायब मोड ऑन’ की जारा
‘वेलेंटाइन डे’ प्यारर का एक दिन होता है और फरवरी को प्यारर का महीना माना जाता है, क्यों कि 14 फरवरी तक आने वाले पूरे हफ्ते जश्नू मनाया जाता है। मुझे लगता है कि यह खास दिन प्यामर करने और प्याीर पाने का दिन है। वह कोई भी हो सकता है- पेरेंट्स, दोस्ती या आपके भाई-बहन। हर साल इस दिन की सबसे अच्छीा याद है जहां सब जगह भारी छूट मिलती है। चूंकि, मुझे शॉपिंग करना पसंद है, मैं इसमें बहुत खुश होती थी कि क्यों कि सारी चीजों पर सेल लगी हुई है। मेरे लिये सबसे अच्छी यादें हैं, हर ‘वेलेंटाइन डे’ पर मिलने वाले शानदार ऑफर्स। यह कुछ ऐसा है कि क्यू पिड ने तीर चलाया और मेरे और शॉपिंग के बीच रिश्ता’ बन गया। मेरे पास एक बलून ब्रांड है और इस साल मैं क्यूापिड की भूमिका निभा रही हूं, क्यों्कि ‘वेलेंटाइन डे’ के लिये काफी सारे लोगों का ऑर्डर है। काफी सारे लोग अपना प्याशर जताना चाहते हैं, अपनों तक बलून पर मैसेज भेजना चाहते हैं, क्योंसकि मेरे लिये पूरा दिन काफी व्यनस्त होने वाला है। मैं उन ऑडर्स को पहुंचाऊंगी और उन सारे ऑडर्स पर नज़र रखूंगी और उनके अपनों के लिये एक क्यूनपिड की भूमिका निभाने वाली हूं।
वहीं दूसरी तरफ जारा का मेरा किरदार काफी फिल्मी और रोमांटिंग है, इसलिये वह निश्चित रूप से अच्छीद तरह तैयार होगी और डेट पर जायेगी और अपनों के साथ अच्छार वक्ते बितायेगी। यह पूरा महीना प्या र के बारे में हैं, यह चीज ऐसी है जिसे हर कोई हर दिन बढ़ते हुए और परिपक्वे होते हुए देखना चाहता है। हमारे फैन्स हमें जितना प्याजर देते हैं उसका तो कोई मुकाबला ही नहीं है। और मैं अपने सभी फैन्सत को इतना सारा प्याटर देने के लिये शुक्रिया कहना चाहूंगी।
4. मेघा चक्रवर्ती- सोनी सब के ‘मैडम सर’ की गरिमा
मुझे याद है जब मैं ग्या्रहवीं में थी मेरा एक ‘कोचिंग वाला लव’ था। मुझे एक कार्ड और एक लाल गुलाब का फूल भी मिला था, मुझे वह बहुत ही अच्छाश लगा था। एक बार मुझे ‘वेलेंटाइन डे’ पर एक प्याबरा-सा टैडी बियर मिला था और आज भी उसे मैंने संभालकर रखा है। लोग ‘वेलेंटाइन वीक’ मनाते हैं और मुझे लगता है कि तोहफे में ढेर सारी चीजें नहीं, बल्कि वह लाल गुलाब का फूल मिलना सबसे खास होता है। मुझे लगता है कि शादी के पहले और शादी के बाद भी ‘वेलेंटाइन डे’ मनाना जरूरी है, क्योंरकि इन छोटी-छोटी चीजों से रिश्तेे में ताजगी बनी रहती है। मैंने कॉलेज के दिनों में कई बार क्यूीपिड की भूमिका निभायी है, मुझे ऐसा करने में काफी मजा आता था। मेरा मानना है कि प्या र को मनाने का सिर्फ एक दिन नहीं होना चाहिये या अपनों के प्रति हर दिन प्या।र जताना उसे खास बना देता है। मेरे विचार से, ‘वेलेंटाइन डे’ मनाने से जीवन खूबसूरत रंगों से भर जाता है। आपके पार्टनर को स्पेीशल होने का अहसास होता है, इन छोटी-छोटी और प्यामरी यादों से एक लव स्टोररी और भी खुशनुमा हो जाती है। कई सारे रोमांटिक गाने हैं, लेकिन मेरा फेवरेट है, ‘तू तू है वही दिल ने जिसे अपना कहा’, जिसे मैं अपने किसी खास को डेडिकेट करना चाहूंगी।‘’