या
एण्डटीवी के ‘येशु‘ में आर्या धर्मचंद और विवान शाह के बीच बना असली बाप-बेटे जैसा रिश्ता
एण्डटीवी पर शो ‘येशु’ ने हाल ही में लाॅन्च होने के बाद अपने अलग और अनोखे कंटेन्ट से दर्शकों का दिल जीता है। ‘येशु’ एक विशेष रूप से परोपकारी बच्चे की कहानी है, जो केवल अच्छे काम करना चाहता है और अपने आस-पास खुशियाँ फैलाना चाहता है। अभी के एपिसोड्स में दर्शक जोसेफ (आर्या धर्मचंद) और येशु (विवान शाह) के बीच पिता-पुत्र के रिश्ते का सुंदर चित्रण देख सकते हैं। उनकी केमिस्ट्री के बारे में आर्या धर्मचंद कुमार ने कहा, ‘‘असल जिन्दगी में मेरा एक बेटा है, जिसकी उम्र विवान जितनी है, इसलिये विवान के साथ मेरा रिश्ता भी असली और बहुत भावनात्मक है। मैं स्क्रीन पर येशु के लिये जितना प्रोटेक्टिव हूँ, स्वाभाविक रूप से स्क्रीन के बाहर भी उसके लिये मेरा यही व्यवहार है। वह एक छोटा-सा लड़का है, जिसके पास बहुत सारा टैलेंट है और मुझे उसके साथ काम करने में मजा आता है। अपने किरदार की तरह ही विवान अपने आस-पास के लोगों के लिये बहुत दयाभाव रखता है और सभी प्राणियों से प्यार करता है, खासकर जानवरों से। येशु की भूमिका के लिये उसका चुना जाना परफेक्ट रहा है। दिलचस्प बात यह है कि उसे 100 से ज्यादा आॅडिशंस के बाद यह रोल मिला, जिससे उसके बहुत टैलेंटेड होने का पता चलता है, उसका आत्मविश्वास और कड़ी मेहनत करने की क्षमता झलकती है। मुझे उसके काम और उपलब्धियों पर गर्व है, जैसा किसी भी पिता को होना चाहिये।’’ विवान शाह ने कहा, ‘‘आर्या सर मेरे लिये पिता की तरह हैं। डायलाॅग्स बोलते समय मुझसे गलती होने पर वह मुझे करेक्ट करते हैं और कोई सीक्वेंस समझ में नहीं आने पर वह मेरी मदद करते हैं। हम मस्ती भी करते हैं और सोनाली मैडम (मेरी) के साथ मासूमियत से भरे मजाक करने के बाद मुंह छिपाकर हंसते हैं। मैं अपने आॅन-स्क्रीन पिता आर्या सर के साथ काम करते हुए बहुत खुश हूँ, जो मेरे वास्तविक पिता की तरह मुझे सहयोग देते हैं, मेरा मार्गदर्शन करते हैं और मेरा साथ देते हैं।’’
येशु और जोसेफ का अटूट रिश्ता देखिये, प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार, रात 8 बजे,
केवल एण्डटीवी पर!