एण्डटीवी के ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी‘ में भावना बलसावर बनीं बबली बुआ


भावना बलसावर, एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने टेलीविजन, स्टेज और भारतीय फिल्मों, सभी

में अपने अभिनय के जलवे बिखेरे हैं। वह जल्दी ही एण्डटीवी के ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी‘

में कैमियो रोल में नजर आयेंगी। हमेशा खुश नजर आने वाली और प्रतिभाशाली अभिनेत्री

भावना बलसावर काॅमेडी जोनर में अपने सालों के अनुभव के साथ दर्शकों को हंसा-हंसा कर

लोट-पोट करने वाली हैं। वह इस शो में स्वीटी (श्वेता राजपूत) की बबली बुआ का किरदार

निभायेंगे। यह किरदार मौज-मस्ती पसंद करने वाला है। वह बाॅलीवुड की बहुत बड़ी फैन है

और हर अवसर पर डांस और म्यूजिक का आनंद उठाती है। वह छह पंजाबी बच्चों की मां

है। बबली बुआ जहां भी रहती है, वहां पर हंसी के फब्बारे छूटते रहते हैं। बबली बुआ पंजाबी

तड़का लगाके गुप्ता परिवार के माहौल को बदल देगी और राजकुमारी बुआ (सरोज शर्मा) के

लिये नाराजगी का कारण बनेगी, क्योंकि गुड़िया (सारिका बहरोलिया) दोनों की तुलना करने

लगती है। क्या अब दो बुआओं की जंग छिड़ने वाली है? गुड़िया हमारी सभी पे भारी जैसे

हल्के-फुल्के काॅमेडी वाले शो का हिस्सा बनने पर बेहद खुश भावना ने कहा, ‘‘एक लंबे

अंतराल के बाद टेलीविजन पर वापसी करते हुये मुझे खुशी हो रही है। गुड़िया हमारी सभी पे

भारी के सेट पर मुझे घर जैसा माहौल लगा। इस शो के कलाकारों के साथ काम करके मैं

खुश हूं। मेरा किरदार लाउड और चुलबुली पंजाबी बुआ का है, जो अपने शरारती सरदार बेटों

के साथ गुप्ता परिवार में कदम रखती है। उसके बेटे पूरे घर में धमाल मचाले के लिये तैयार

हैं। मैं अपने किरदार को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।

उम्मीद है कि उन्हें मेरा रोल देखने में उतना ही मजा आयेगा, जितना कि मुझे इसे निभाते

समय आया।‘‘

देखिये पंजाबन बबली बुआ को, एण्डटीवी के ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी‘ में,

सोमवार से शुक्रवार, रात 9ः30 बजे

Popular posts
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
कल की सेहत के लिए स्वस्थ होने के लिए उपयुक्त हैं
Image
उद्यमिता के लिए सशक्तिकरण: कैसे तिरोदा की महिलाएं ग्रामीण अर्थव्यवस्था चला रही हैं
Image