<no title>

'एक झूठी लव स्टोररी' की मुख्यक किरदार पाकिस्ता‍नी अभिनेत्री मदिहा ईमाम ने बॉलीवुड में अपने अनुभव के बारे में बात की।


नवंबर 2020 : दर्शकों का दिल जीतने वाले चुड़ैल्सक की अपार सफलता के बाद, ZEE5 ने अगला ज़िंदगी ओरिजिनल 'एक झूठी लव स्टो री' को लॉन्च‍ किया है। इसे उमेरा अहमद ने लिखा है और इसका निर्देशन किया है मेहरीन जब्बा र ने। इस शो में पाकिस्ता नी अभिनेता बिलाल अब्बा स खान जिंदादिल मदिहा ईमाम के अपोजिट नजर आ रहे हैं। मदिहा ईमाम जोकि इस शो में मुख्ये भूमिका निभा रही हैं, ने 2017 में भारतीय फिल्मम डियर माया के साथ डेब्यूई किया था। बॉलीवुड के बारे में बताते हुये मदिहा ने कहा कि उनका अनुभव किसी सपने की तरह था। ''डियर माया मैं इसलिये कर पाई, क्योंेकि मेरे डायरेक्टभर को एक नये चेहरे की तलाश थी। उन्होंेने मेरा एक वीडियो देखा था और उन्हें पता नहीं था कि मैं पाकिस्तािनी हूं। मेरा क्लिप देखने के बाद उन्हें् लगा कि मैं फिल्मो में मेरे किरदार अयाना के लिये परफेक्टो थी। उन्हों ने मुझे कॉल किया, मैंने ऑडिशन दिया और मुझे फिल्मो में रोल मिल गया। सुनैना और मनीषा मैम के साथ काम करके बहुत मजा आया। यह मेरे लिए वाकई में एक शानदार अनुभव था। कौन सोच सकता था कि सरहद के पार बैठा कोई मेरा वीडियो देख रहा है, वह भी यह जाने बगैर कि मैं एक पाकिस्ताथनी हूं। ज़िंदगी ओरिजिनल 'एक झूठी लव स्टो री' 30 अक्टूोबर 2020 को दुनिया भर में रिलीज हो चुकी है सिर्फ ZEE5 पर