नकली नोट चलाने वाले तीन आरोपी चढ़े एसटीएफ के हत्थे, । 3 लाख के नकली नोट जप्त।


500 -500 के तीन लाख के नकली नोट जप्त, फुटकर लेन -देन व जुआ -सट्टे में भी किया उपयोग।
उज्जैन अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एसटीएफ श्री अशोक अवस्थी द्वारा एसटीएफ इकाइयों को संगठित अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था ।
इसी श्रंखला में एसटीएफ इकाई उज्जैन को पुर्न गठित करते हुए संभाग के लिए प्रथक से पुलिस अधीक्षक की स्थापना की गई ।पुलिस अधीक्षक एसटीएफ उज्जैन गितेश कुमार गर्ग के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में एसटीएफ इकाई उज्जैन को नकली नोटों के साथ तीन युवकों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
 एसटीएफ इकाई उज्जैन को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि नानाखेड़ा बस स्टैंड पर रवि मालवे नामक व्यक्ति नकली नोट चलाने का प्रयास कर रहा है ,उक्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए उज्जैन एसटीएफ की टीम द्वारा आरोपी रवि पिता मोहनलाल मालवे निवासी काट- कूट बड़वाह के कब्जे से 500 -500 के सो नकली नोट कुल 50000हजार रूपये मिले जिससे पूछताछ करने पर रवि द्वारा उक्त नकली नोट शाकिर तथा आदिल दोनों निवासी सेंधवा जिला बड़वानी द्वारा उसे बाजार में चलाने हेतु देना बताया गया एवं उसे 10% कमीशन देना भी बताया टीम द्वारा सेंधवा पहुंचकर शाकिर पिता जाबिर अली उम्र 28 वर्ष निवासी देवली रोड सेंधवा एवं आदिल पिता मोहम्मद शफी उम्र 32 वर्ष निवासी देवली रोड सेंधवा जिला बड़वानी को घेराबंदी कर पकड़ा गया आरोपी से 500 -500 के नोट तीन लाख रूपये जप्त किए गए ।आरोपियों द्वारा नकली नोट कहां से लाए गए  इस संबंध में पूछताछ जारी है । जप्त किए गए अधिकतर प्रथक प्रथक नंबर के  है केवल कुछ नोट ही समान नंबर के  हैं नकली नोट प्रथम दृष्टया  असली जैसे प्रतीत होता है बारीकी से देखने पर  पता चलता है कि  यह नोट नकली है ।आरोपी रवि मालवे वृताकार सेवा सहकारी समिति काट कूट तहसील बड़वा जिला खरगोन में सहायक लिपिक के पद पर कार्यरत है ।इसके द्वारा इंदौर सराफा में नकली नोटों को चलाने का प्रयास किया गया एवं स्थानीय बाजार से में भी पूर्व में नकली नोट चलाएं हैं। शाकिर अली जोकि सेंधवा व आसपास के क्षेत्र में ठेकेदारी का काम करता है ,इसके द्वारा मजदूरों व अन्य व्यवसायिक लेनदेन में नकली नोटों का प्रयोग किया गया ,इसके विरुद्ध थाना सेंधवा शहर जिला बड़वानी में अपराध क्रमांक 53/2010 धारा 341, 294 ,323, 506 भादवी 25,27 आर्म्स एक्ट  का अपराध पंजीबद्ध है ।आदिल मोहम्मद जो कि रामदेवजी के बाड़े सेंधवा में ट्रकों की पेंटिंग का काम करता है ।इसके द्वारा अपने संपर्क में आने वाले व्यवसाय के लोगों को लेनदेन के दौरान नकली नोटों का प्रयोग किया गया है ।अब तक तीनों आरोपियों द्वारा  नकली नोटों का  बाजार से  फुटकर रूप में  लेनदेन करना बताया गया है । जुए सट्टे में भी नकली नोटों का उपयोग आरोपियों द्वारा किया गया है ।आरोपियों की गिरफ्तारी में निरीक्षक दीपिका शिंदे, उपनिरीक्षक जे .एस. परमार ,सहायक उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह कुशवाह ,आरक्षक सुनील झा ,आरक्षक संजय शुक्ला, आरक्षक धर्मेंद्र बडोली, आरक्षक राजपाल सिंह राठौर ,आरक्षक पुष्पेंद्र यादव, आरक्षक राजेंद्र सिंह परिहार, आरक्षक मनीष राठौर ,आरक्षक पूनम चंद यादव की सराहनीय भूमिका रही है।


Popular posts
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
Cadbury Dairy Milk Fans create over 1 million versions of their Favourite Chocolate through Madbury 2020
Image
हर जुबां पर बुंदेली ज़ायके का स्वाद चढ़ाने आ रहा बुंदेली शेफ सीजन-2 18 से 45 वर्ष तक की बुंदेली महिलाएं ले सकती हैं हिस्सा प्रतियोगिता में देश के किसी भी कोने से ले सकते हैं भाग बुंदेली शेफ विजेता को मिलेंगे 50 हजार रुपये तक के आकर्षक उपहार
Image